एडिलेड । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह के उंगलियों से '7' वाले इशारे ने उन्हें इस गेंदबाज के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है। यासिर ने सीरीज के पहले टेस्ट में स्मिथ का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए अपनी उंगलियां से '7' बनाकर ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया था। इसका अर्थ यह था कि खेल के सबसे लंबे प्रारुप में उन्होंने इस बल्लेबाज को सातवीं बार पविलियन भेजा है। स्मिथ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अब इस गेंदबाज के खिलाफ सतर्क रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘यासिर के 7 उंगली दिखाने का इशारा मुझे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ज्यादा प्रेरित करेगा कि मैं इस गेंदबाज के खिलाफ आउट नहीं हो जाऊं। मैं उनके खिलाफ ज्यादा अनुशासन से खेलूंगा।’ उन्होंने हालांकि यासिर की उपलब्धि को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘यह दिलचस्प है। उन्होंने मुझे ऐसे समय आउट किया है जब मैं क्रीज पर नया था और तेजी से रन बनाने की जरूरत थी। दो बार शायद मैं दूसरी पारी में आउट हुआ हूं जहां मैं थोड़ा लापरवाह हो कर खेल रहा था हालांकि मैं इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं।’