नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी होगी। इसमें इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन मुंबई इंडियंस से जुड़ना चाहते हैं। बैंटन टी-20 क्रिकेट के नए सितारे बनकर उभरे हैं। इस बल्लेबाज ने हाल ही में अपनी आक्रामक पारियों से सभी का ध्यान खींचा है। बैंटन ने इस बारे में कहा कि छोटी उम्र से ही मेरा सपना आईपीएल लीग में खेलने का रहा है। मैं इस बार 19 दिसंबर को होने वाली आईपीएल की नीलामी में शामिल हूं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि कोई टीम मुझे चुनेगी। जब मैं छोटा था तो मुंबई इंडियंस का खेल देखना मुझे बेहद पसंद था। इसके बाद मुझे इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के लिए मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेलने का मौका मिला। हम 5-0 से हार गए, लेकिन इसके बावजूद वहां दर्शकों का भारी समर्थन देखने को मिला। रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग की दो दिग्गज टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉम बैंटन की उपलब्धता की जानकारी मांगी है। जहां चेन्नई की टीम बैंटन को अपने रिलीज किए गए खिलाड़ी सैम बिलिंग्स की जगह टीम में शामिल कर सकती है, वहीं मुंबई इंडियंस को भी एविन लुइस की गैरमौजूदगी में उनका स्थान भरने के लिए बैंटन जैसे खिलाड़ी की तलाश है। बैंटन ने इसी महीने की शुरुआत में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की है। वह हाल ही में 21 साल के हुए हैं और अभी से टी-20 क्रिकेट के सितारा खिलाड़ियों में शामिल किए जाने लगे हैं। कई टी-20 लीग में बैंटन ने हॉकी स्टाइल में रिवर्स स्लैप और स्कूप जैसे अनौखे शॉट खेलें हैं। वह तेज गेंदबाज पर भी वे ऐसे हैरतअंगेज शॉट लगाने से पीछे नहीं हटते। यही वजह है कि उन्होंने हाल के समय में टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन औसत और जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
Latest article
कोच के कहने पर संन्यास से वापस लौटे सुनील छेत्री:रिटायरमेंट के बाद से भारत...
भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े सितारे सुनील छेत्री ने जून 2024 में कतर के खिलाफ मैच के बाद कोलकाता में संन्यास ले लिया था।...
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का शपथग्रहण कल:24वें PM बनेंगे
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का शपथग्रहण कल यानी शुक्रवार 14 मार्च को होगा। वे कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ...
एक्ट्रेस रान्या ने यूट्यूब से सीखा सोना छिपाना:इंटेलिजेंस को बताया- एयरपोर्ट से बैंडेज-कैंची खरीदी,...
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को अपने बयान में बताया कि उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सोना छिपाना सीखा था।...