जोहानिसबर्ग । वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना है कि जब भी वह टी20 लीग में रन नहीं बनाते तो अपनी टीम के लिए बोझ जैसे हो जाते हैं। गेल टी20 क्रिकेट में अपने आतिशी खेल के लिए जाने जाते हैं। टी20 के इस धमाकेदार बल्लेबाज के नाक इस प्रारुप के अधिकतर रिकार्ड हैं। जब भी वह फार्म में होते हैं तो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनकी काफी मांग रहती है पर वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज का मानना है कि जब भी वह इस तरह की टी20 लीग में विफल रहते हैं तो वह अपनी टीमों के लिये बोझ से बन जाते हैं। इस 40 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने एमएसएल में जोजी स्टार्स के लिये छह पारियों में केवल 101 रन बनाये हैं। गेल ने कहा, ‘‘जैसे ही मैं दो या तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता हूं, वैसे ही टीम के लिये बोझ बन जाता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल इस टीम की ही बात नहीं कर रहा हूं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए पिछले कई वर्षों में मैंने यह आंकलन किया है। अगर मैं दो, तीन या चार पारियों में रन नहीं बनाता हूं तो ऐसा लगता है कि एक खास व्यक्ति टीम के लिये बोझ बन गया है।’’
Latest article
कोच के कहने पर संन्यास से वापस लौटे सुनील छेत्री:रिटायरमेंट के बाद से भारत...
भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े सितारे सुनील छेत्री ने जून 2024 में कतर के खिलाफ मैच के बाद कोलकाता में संन्यास ले लिया था।...
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का शपथग्रहण कल:24वें PM बनेंगे
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का शपथग्रहण कल यानी शुक्रवार 14 मार्च को होगा। वे कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ...
एक्ट्रेस रान्या ने यूट्यूब से सीखा सोना छिपाना:इंटेलिजेंस को बताया- एयरपोर्ट से बैंडेज-कैंची खरीदी,...
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को अपने बयान में बताया कि उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सोना छिपाना सीखा था।...