सफाई की तरह अब शहर को यातायात व्यवस्था में भी नंबर वन बनाने की शपथ 

0
66

इन्दौर । अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रश्री कपल्स ग्रुप का दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव विजय नगर स्थित गिरधर महल पर विभिन्न धार्मिक स्पर्धाओं एवं शहर को सफाई की तरह यातायात व्यवस्था के मामले में भी नंबर वन बनाने की शपथ के साथ सौल्लास संपन्न हुआ।
ग्रुप की स्वाति-राजेश मंगल एवं अध्यक्ष शीतल-रवि अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर 108 दीपों से भगवान श्रीनाथजी, महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी की महाआरती में समाज के सैकड़ों बंधुओं ने भाग लिया। कुमकुम-मुकेश बृजवासी के मार्गदर्शन में भजनों पर आधारित संगीतमय तंबोला आकर्षण का केंद्र रहा। बेस्ट ट्रेडिशनल कपल, चाइल्ड एवं बेस्ट डेकोरेशन छप्पन भोग एवं आरती की थाली सजाने जैसी दिलचस्प स्पर्धाएं भी हुई। प्रारंभ में किरण-अतुल बंसल, अध्यक्ष पिंकी-अरविंद वेल्यूअर एवं अनिता-पंकज जय गणेश ने सभी समाज बंधुओं को स्वच्छता की तरह यातायात नियमों के पालन में भी नंबर वन बनाने की शपथ दिलाई। ग्रुप के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों शिखा-सचिन अग्रवाल, मनीषा-वीरेंद्र अग्रवाल, प्रीति-राजेश ऐरन, प्रज्ञा-विकास अग्रवाल, शीतल-दीपक गर्ग, आभा-नीरज अग्रवाल, रूपाली-विकास अग्रवाल, निकिता-सौरभ सिंघल एवं अन्य सभी को उषा-राजेश बंसल, राजकिरण-राजेंद्र समाधान, पवन सिंघल, शैलेष गर्ग और बालकिशन अग्रवाल ने समाजसेवा की शपथ दिलाई। अंत में उपाध्यक्ष आरती-अरूण गोयल ने आभार माना। महाआरती के साथ समापन हुआ।