अग्नि स्थापन के साथ खाटू श्याम मंदिर पर गूंज उठी स्वाहाकार की मंगल ध्वनि

0
74

इन्दौर । स्कीम 136, सिका स्कूल के सामने कबीटखेड़ी रोड पर नवनिर्मित खाटू श्याम सरकार मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आज यज्ञशाला में सैकड़ों भक्तों ने मंडप प्रवेश एवं देव मंडल पूजन के बाद जैसे ही शुभ मुहूर्त में अग्नि स्थापन हुआ, यज्ञशाला एवं मंदिर परिसर खाटू श्याम सरकार के जयघोष एवं स्वाहाकार की मंगल ध्वनि से गूंज उठे। आचार्य पं. विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशन में सात विद्वानों ने पंचकुंडात्मक यज्ञ प्रारंभ किया। इस अवसर पर ध्वजा एवं पताका पूजन तथा तोरण पूजन की रस्में भी संपन्न हुई। प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य महोत्सव रविवार 17 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त में खाटू स्थित मुख्य मंदिर के महंत मोहनदास महाराज के सान्निध्य में होगा। मंदिर निर्माण से जुड़े श्याम भक्त सुभाष हाडा एवं प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मंदिर के सामने 1500 वर्गफुट भूखंड पर निर्मित यज्ञशाला में आज से यज्ञादि कर्म का शुभारंभ हो गया है। पंचकुंडात्मक इस यज्ञ में 35 यजमान दंपत्ति आहुतियां समर्पित करेंगे। आज इस अवसर पर श्याम भक्त प्रहलाद गेंदर, संदीप गर्ग, ललित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, हरीश शर्मा, देवेंद्र शर्मा सहित विभिन्न भक्त मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। महोत्सव में बुधवार 13 नवंबर को देव मंडल पूजन एवं यज्ञादि कर्म के पश्चात मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित की जाने वाली खाटू श्याम सरकार, शिव परिवार एवं हनुमानजी की जयपुर से लाई गई प्रतिमाओं के जलाधिवास, पुष्पाधिवास एवं अन्नाधिवास की शास्त्रोक्त प्रक्रियाएं संपन्न होगी। गुरूवार को प्रतिमाओं के मिष्ठान्नाधिवास, औषधिवास, घृताधिवास, धूपाधिवास, शुक्रवार को शर्कराधिवास, फलाधिवास, गंधाधिवास एवं सुगंधाधिवास तथा शनिवार को वस्त्राधिवास, सप्तधान्याधिवास एवं शैयाधिवास, के पश्चात रविवार को अभिजीत मुहूर्त में महंत मोहनदास महाराज खाटू धाम के सान्निध्य में प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य महोत्सव होगा। रविवार को ही शाम 7 बजे से मंदिर परिसर में श्याम दरबार, अखंड ज्योत, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग एवं श्याम रसोई के आयोजन भी होंगे। संध्या को भजन गायक अमित पारिख एवं संजय सेन की भजन संध्या भी रखी गई है। शहर के लगभग सभी प्रमुख खाटू श्याम भक्त मंडल इस महोत्सव में शामिल होंगे। श्याम भक्त अजय सोनी, भरत शर्मा, ओम सेन एवं जगदीश माहेश्वरी ने अपने मंडलों सहित महोत्सव में सेवाएं देने का संकल्प व्यक्त किया है।