भाजपा से सीट बंटवारे पर अनबन के बाद झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी लोजपा

0
92

रांची । झारखंड में भाजपा के अगुआई वाले एनडीए गठबंधन में दरार पड़ गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने ऐलान किया है कि लोजपा झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी मंगलवार या बुधवार को 50 सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों के नाम की सूची जारी कर देगी। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग को हाल ही में पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चिराग पासवान लगातार दो बार से बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद हैं। चिराग पासवान ने सोमवार को भी झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की अपनी मंशा जाहिर की थी। लोजपा अब तक भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए का हिस्‍सा थी। लोजपा ने झारखंड में एनडीए के सहयोगी के तौर पर छह सीटें मांगी थीं, लेकिन रविवार को भाजपा ने अपने 52 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। 
इसके बाद ही चिराग पासवान ने कहा था कि हम झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने को तैयार हैं। चिराग ने कहा हम इस बार टोकन के रुप में दी गई सीटों को स्‍वीकार नहीं करेंगे। हमने एनडीए पार्टनर के रूप में छह सीटों की मांग की थी भाजपा ने रविवार को उम्‍मीदवारों की जो सूची जारी की है, उनमें बहुत से उन सीटों पर हैं, जो हमने मांगी थीं। गौरतलब है कि झारखंड में एनडीए के एक और सहयोगी दल ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) ने सोमवार शाम बिना भाजपा से चर्चा किए 12 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इनमें से 3 सीटों पर रविवार को भाजपा ने भी प्रत्‍याशियों की घोषणा की थी। इस बाबत एजेएसयू का कहना है कि भाजपा उनको मजबूत सीटें नहीं दे रही है। सन 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले राम विलास पासवान असमंजस में थे कि वह यूपीए के साथ जाएं या एनडीए में शामिल हों। सियासी जानकार बताते हैं कि चिराग की सलाह पर ही पासवान ने एनडीए के साथ जाने का फैसला किया। एनडीए गठबंधन के तहत एलजेपी ने 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और 6 पर कामयाबी हासिल की। राज्य की कुल 81 सीटों पर पांच चरण में मतदान होना है, जबकि वोटिंग के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को है, दूसरा 7 दिसंबर, तीसरा 12 दिसंबर, चौथा 16 दिसंबर और पांचवां 20 दिसंबर।