7200 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली समेत 187 स्थानों पर छापे

0
79

सीबीआई ने देश के 15 बैंकों में 7200 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी को लेकर मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत देश के 187 स्थानों पर छापेमारी की।

सीबीआई ने इस मामले में 42 मामले भी दर्ज किए हैं।

सूत्रों के अनुसार आंध्रा बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, देना बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े धोखाधड़ी के दर्ज किए गए 35 मामलों में ये छापेमारियां की गयी हैं।

ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश भर में 187 स्थानों पर छापे मारे गये। ये छापे दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, लुधियाना, देहरादून, नोएडा, बारामती, मुंबई, ठाणो, सिलवासा, कल्याण, अमृतसर, फरीदाबाद, बेंगलुरू, तिरुपुर, चेन्नई, मदुरै, क्यूइलोन, कोचीन, भावनगर, सूरत, अहमदाबाद, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, चंदौली, भटिंडा, गुरदासपुर, मुरैना, कोलकाता, पटना, कृष्णा और हैदराबाद तथा गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दादरा एवं नगर हवेली में कई जगहों पर मारे गये हैं।

छापेमारी में सीबीआई की करीब 170 टीमें शामिल हैं जिनमें वित्तीय विशेषज्ञ, ऑडिटर और अधिकारी भी शामिल हैं। वर्ष 2018-19 में बैंक घोटाला मामले में करीब 6800 मामले दर्ज किये गये थे और 71 हजार 500 करोड़ रुपये की घोखाधड़ी सामने आयी थी।