एकदिवसीय में भी नया प्रारुप अपनाएं, 25-25 ओवर की हों चार पारियां : सचिन 

0
46

मुंबई । महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने कहा है कि एकदिवसीय क्रिकेट की लोकप्रियता बनाये रखने के लिए इसमें भी नया प्रारुप लाना चाहिये। सचिन के अनुसार बदलते हुए दौर में दर्शकों की खेल में रुचि बनाये रखने के लिए इसमें बदलाव बेहतर जरुरी है। साथ ही कहा कि समय के साथ-साथ अगर क्रिकेट में नई-नई रोचक चीजें आती रहेंगी, तो यह खेल लगातार आगे बढ़ता रहेगा। सचिन के अनुसार एकदिवसीय प्रारुप में अब एक टीम 50 ओवर की एक पारी की जगह 25-25 ओवर की दो पारियां होनी चाहिये और मैच की कुल 4 पारियों के बीच 15-15 मिनट का ब्रेक रखा जाए। सचिन ने कहा, 'मैंने पहले भी यह सुझाव दिया है कि इस प्रारुप में अब एक नहीं 25-25 ओवर की दो पारियों की जरूरत है।'
सचिन ने कहा कि एकदिवसीय में इस प्रकार के नये प्रयोग किये जा सकते हैं। सचिन ने कहा, 'मान लीजिए टीम ए और टीम बी के बीच 50 ओवर का मैच खेला जाना है। टीम ए ने टॉस जीत लिया और 25 ओवर बल्लेबाज की। अब टीम बी 25 ओवर में अपनी पारी खेलेगी। अब टीम ए 26वें ओवर से खेल को आगे बढ़ाएगी। इसके बाद टीम बी मैच की अंतिम पारी को अपना लक्ष्य तय करने के लिए आगे खेलेगी। अगर टीम ए पहले 25 ओवर में ही आउट हो जाती है तो फिर टीम बी के पास अपना टारगेट अचीव करने के लिए 25 ओवर की पारी और फिर ब्रेक और फिर अंतिम 25 ओवर होंगे। इस प्रकार कई अन्य प्रयोग भी हो सकते हैं।'इसका लाभ यह होगा कि अगर देर शाम अगर बारिश की संभावना है, तो टीमें अपनी पारियों के लिए अलग रणनीति से बना सकती हैं और खेल का परिणाम भी निकल सकता है।