भोपाल । नगर निगम भोपाल के अतिक्रमण विरोधी अमले ने गुरूवार को रॉयल मार्केट, जी.पी.ओ, अग्रसेन चौराहा, इमामी गेट, एल.बी.एस. अस्पताल मार्ग तीन मोहरे गेट शाहजहांनाबाद आदि क्षेत्रों में सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में बनाए गए रेम्प, चबूतरे तथा अन्य प्रकार के कच्चे-पक्के अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की और ठेले, गुमठी, पान पार्लर सहित 10 डम्पर सामान तथा 05 कंडम वाहन जप्त किए। कार्यवाही के दौरान प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब, अतिक्रमण प्रभारी समीर खान, नासिर खान और आकाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यवाही के दौरान जोन क्र. 02 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी इतेदार रसूल ने मोतिया तालाब के सामने स्थित नर्सिंग होम तथा पीरगेट, इमामीगेट क्षेत्र के अतिक्रमण करने वालों तथा गंदगी फैलाने वालों पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की और 43 हजार 500 रुपये स्पॉट फाईन वसूला।
निगम अमले ने सी.एम. हेल्प लाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु सुभाष नगर पानी की टंकी के पास सड़क पर खड़े 03 कंडम वाहनों को हटवाया जबकि 07 नंबर, सुभाष नगर स्थित पारूल अस्पताल के पीछे अवैध रूप से निर्मित एक शौचालय को तोड़ने की कार्यवाही की।