आज 200 से अधिक धर्मस्थलों पर चलेगा ‘स्वच्छता अभ‍ियान’ 

0
54

इन्दौर । महानगर विकास परिषद द्वारा लगातार छठवें वर्ष शुक्रवार 25 अक्टूबर को पूर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के नेतृत्व में धनतेरस के अवसर पर शहर के प्रमुख धर्मस्थलों की सफाई की जाएगी। आयोजन की शुरूआत प्रातः 9 बजे राजबाड़ा स्थित पुरातन लक्ष्मी मंदिर से होगी। अभियान के अंतर्गत मंदिरों के साथ गुरूद्वारा, मस्जिद व गिरिजाघर पर भी यह अभियान चलाया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष अशोक डागा, सचिव राजेश अग्रवाल व संयोजक सुधीर देड़गे ने बताया कि संस्था इस बार स्वच्छता के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने व 3R (घटना, पुनर्उपयोग करना तथा स्वरूप परिवर्तन करना) के सिद्धांतों का पालन करने की शपथ भी दिलवाई जाएगी। आपने बताया कि सुमित्रा महाजन ने शहर के प्रमुख लोगों को पत्र लिखकर इस अभियान में सम्मिलित होने का अनुरोध भी किया है। 
शुक्रवार को प्रातः 9 बजे लक्ष्मी मंदिर राजबाड़ा से अभियान की शुरूआत  
मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि पूर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, महापौर मालिनी गौड़ सहित प्रमुख शहरवासी 25 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे लक्ष्मी मंदिर राजबाड़ा से अभियान की शुरूआत करेंगे। यहां उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई जाएगी।
:: सभी क्षेत्र में बनाए प्रभारी, विधायक भी सहयोग करेंगे  :: 
सम्पूर्ण शहर में इस अभियान को चलाने के लिए प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र क्र 1 में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को प्रभारी तथा देवेंद्र ईनाणी व हरी अग्रवाल को संयोजक, 2 में पूजा पाटीदार, 3 में टीकम जोशी व कमलेश नाचन, 4 में प्रकाश पारवानी, सौरभ खंडेलवाल, नीलेश केदारे, 5 में संजय अग्रवाल, राजेश उदावत, अरविन्द उपाध्याय तथा राऊ क्षेत्र के लिए प्रशांत बड़वे व युवराज दुबे को संयोजक बनाया गया है। 
:: सांसद व महापौर अलग – अलग स्थानों पर देखेंगे व्यवस्था :: 
शहर के प्रमुख धर्मस्थलों की व्यवस्था विधायकगण संभालेंगे। राजबाड़ा पर आकाश विजयवर्गीय, परदेशीपुरा मंदिर पर रमेश मेंदोला, बड़े गणपति पर सुदर्शन गुप्ता, रणजीत हनुमान मंदिर तथा सैफी नगर मस्जिद पर महापौर मालिनी गौड़, खजराना गणेश मंदिर, नाहर अली की दरगाह व व्हाईट चर्च पर सांसद शंकर लालवानी व विधायक महेंद्र हार्डिया तथा दत्त मंदिर, वैशाली नगर पर मधु वर्मा व्यवस्था देखेंगे।
:: हर जगह रंगोली सजायेंगे व शपथ दिलायेंगे :: 
हर धर्मस्थल पर महिलाओं द्वारा स्वच्छता के बाद रंगोली भी सजाई जाएगी। रंगोली सजाने के काम में विनीता धर्म, ज्योति तोमर, शैलजा मिश्रा,जगमीत जैन, श्रद्धा दुबे व तुलसी प्रजापत अपने साथियों के साथ जुटी हुई है. आयोजन पूरे दिन चलेगा व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति पुरूषोत्तम पसारी, हंसराज जैन, कृष्ण कुमार अस्थाना, जनक पलटा  आदि भी इस अभियान में सम्मिलित होंगे।