संभाग के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का सभी के लिए प्रशिक्षण योजना का समापन

0
79

इन्दौर । भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण प्रंबध विभाग की सभी के लिए प्रशिक्षण योजना के तहत् आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल के माध्यम से  संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी जी के निर्देशन में इन्दौर संभाग के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में नियुक्त कर्मचारियों को 12 दिवस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।
इस प्रशिक्षण के संयोजक व नोडल अधिकारी डाँ.मनोहर दास सोमानी ,प्राध्यापक , माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय ,इन्दौर को संभाग आयुक्त के द्वारा नियुक्त किया गया, व प्रशिक्षण के लिए प्राचार्य डाँ. सुमित्रा वास्केल को संपूर्ण दायित्व हेतु म.प्र. शासन के द्वारा निर्देश दिए।
इस प्रशिक्षण में सहभागी सभी कर्मचारियों को विभिन्न प्रशासनिक कार्य प्रणाली के साथ साथ योगा, चिकित्सा निदान मानवीय व नैतिक मूल्यों का भी प्रशिक्षण दिया गया ।
इसी क्रम में आज इसका समापन समारोह डाँ. रेणु जैन,   कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ,इन्दौर के मुख्य आतिथ्य, उपायुक्त श्रीमती सपना सोलंकी शिवाले के विशेष अतिथि व प्राचार्य डाँ. सुमित्रा वास्केल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त प्रशिक्षण से बहुत नवीनतम जानकारियों से नई ऊर्जा मिलने व इसे उनके लिए उपयोगी बताया व भविष्य में इस प्रकार के प्रशिक्षण लगातार करने के लिए कहा व आयोजकों से अपनी बात शासन तक पहुँचाने की अपील की ।
प्रतिभागियों की ओर से श्री अंशुल कानूनगो, सुश्री संध्या कुलकर्णी, सुश्री रश्मि सोलंकी व सुश्री हर्षिता निंगवाल ने अपने अनुभव सुनाये एवं प्रशिक्षण उनके दैनिक कार्यों में बहुआयामी  पथ प्रदर्शन करेगा व कार्यलीयन व समाजिक दायित्वों के मध्य समायोजन कर समय व तनाव प्रबंधन की महत्वपूर्ण कड़ी होगा जिसेस उनके भावी जीवन में कौशल का विकास भी होगा।
कुलपति ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण को बहुत उपयोगी बताते हुए कहा कि भविष्य में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए भी इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित किए जायेंगे।
प्राचार्य डॉ. सुमित्रा वास्केल ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त कर भविष्य में इस दौरान अर्जित प्रशिक्षण के ज्ञान को सकारात्मक कार्य में उपयोग करने की प्रेरणा दी।
उपायुक्त सुश्री सपना सोलंकी शिवाले ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए अपने कार्य को ईमानदारी से व पूरी निष्ठा से करने के लिए प्रेरित किया।
संयोजक व नोडल अधिकारी  डाँ. एम.डी. सोमानी  ने प्रशिक्षण के दौरान संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की ।संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका डाँ. सुषमा शर्मा ने किया।
अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डाँ. सुमित्रा वास्केल, संयोजक डाँ. एम.डी. सोमानी  व प्रतिभागियों ने किया।