ग्वालियर । शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में स्थित हरिशंकर पुरम में बीती रात आघा दर्जन बदमाशों ने एक मकान पर घावा बोल दिया और घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर नगदी गहने सहित लाखो का माल लूटकर भाग गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी है। । प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी रोड थाने की सीमा में स्थित हरिशंकर पुरम के मकान नबंर एफ २१७ में रहने वाले पुरूषोत्तम दीक्षित की रात में अचानक तबियत खराब हो गई और परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे और भर्ती करा दिया और परिजन अस्पताल में ही रूक गये, जबकि उनकी पत्नी मानसी घर पर थी। तभी रात को अज्ञात बदमाशो ने श्री दीक्षित के यहां धावा बोल दिया। तीन बदमाश मकान के पहले कमरे के बाहर बनी खिड़की पर लगी ग्रिल को तोड़कर अंदर घुसे, जबकि उनके साथी आसपास के घरों में निगरानी करने लगे। बदमााशो ने घर में घुसते ही बैडरूम में सो रही मानसी दीक्षित पर हथियार तान दिए और उनहें बंधक बनाकर सोने का मंगलसू॰त्र,कंगन और पायजेब उतरवा लिये।इसके बाद कमरे में रखी अलमारी को खोलकर उसमें रखे बैग को निकाल लिया। बैग में १ लाख नगद और जरूरी दस्तावेज थे। इसी बीच मौका देखकर मानसी ने अंदर से कमरा बंद कर लिया। करीब ५० मिनट तक लूटपाट कर बदमाश भाग गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।
Latest article
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने समापन समारोह में युवा खिलाड़ियों मे भरा जोश
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार...
सीएम साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं...
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “समर्थ” में आयुष विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं...