भारतीय सीमा के पास लगातार ड्रोन उड़ा रहा पाकिस्‍तान, रात में कर रहा है साजिश

0
62

नई दिल्‍ली/चंडीगढ़  : फिरोज़पुर के हुसैनीवाला (Hussainiwala) इंडो-पाक बॉर्डर (Indo-Pak border) पर सरहद के नज़दीक दूसरी बार बीती रात फिर एक ड्रोन (Drone) देखा गया. लोगों ने रात करीब 7.20 बजे यह ड्रोन देखा. पहले यह ड्रोन गांव हाजरा सिंह वाला और उसके कुछ घंटे बाद रात करीब 10.10 बजे गांव टेडीवाला में देखने को मिला.भारत पाक सीमा से सटे इन गावों में लोगों ने रात के समय में अपने घरों की छतों पर चढ़कर इस ड्रोन को देखा और इसका मोबाइल से वीडियो बना लिया. इसकी सूचना तत्‍काल पुलिस और सुरक्षाबलों को दी गई.
इससे एक रात पहले भी हुसैनीवाला में बीएसएफ ने ड्रोन उड़ता देखा था. भारत पाक सीमा की चैक पोस्ट एच के टॉवर के पास पाकिस्तान की ओर 5 बार ड्रोन उड़ता देखा गया. ये ड्रोन एक बार भारतीय सीमा में भी प्रवेश हुआ. पाकिस्तान की तरफ से उड़े इस ड्रोन को पहली बार रात 10 बजे से 10:40 तक देखा गया. इसके बाद रात 12 बजकर 25 मिनट पर यह ड्रोन दोबारा दिखाई दिया.
ऐसी भी जानकारी है कि बाद में यह ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश हुआ. जिसकी सूचना बीएसएफ के जवानों अपने उच्च अधिकारियों को दी.