एक्टिंग वर्कशॉप में पार्टिसिपेंट्स ने ऑडिशन देने की बारीकियां सीखीं

0
40

इन्दौर । शहर में 5 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप में फ़िल्म कलाकारों ने पार्टिसिपेंट्स को ऑडिशन देने की बारीकियां बताईं। नाट्य शास्त्र एक्टिंग इंस्टिट्यूट और रूमा एंटरटेनमेंट क्लासिक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वर्कशॉप के समापन अवसर पर कलाकार सचिन खुराना, प्रितिका चौहान, अमित लोहिया ने पार्टिसिपेंट्स को टीवी सीरियल में एंट्री करने के लिए ऑडिशन क्यों जरूरी है, इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी यंग एक्टर या एक्ट्रेस को सबसे पहले ऑडिशन से ही गुजरना पड़ता है। उन्होंने बॉडी लैंग्वेज के बारे में भी जानकारी दी। ब्रज मोहन कोहली और रोहित राज नायक ने बताया कि नाट्यशास्त्र एक्टिंग इंस्टिट्यूट का एक साल पूरा होने पर पहली सालगिरह भी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में 8 माह की एक्टिंग बैच को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। संस्थान द्वारा अनेक लड़के-लड़कियों को मुंबई स्थापित कर  करियर बनाया है। ब्रजमोहन कोहली ने कहा एक्टिंग में मेहनत से आगे का सफर जुनून के साथ तय करें और अपनी मंज़िल तक पहुंचे। रोहित राज नायक ने कहा इंदौर में टैलेंट की कमी नहीं है बस ज़रूरत है उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म मिले और उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो।