इन्दौर।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि किसानों की समस्याओं का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। किसानों के सर्वागीण विकास तथा उन्हे आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा लिये गये संकल्प अनुसार हर किसानों का दो लाख रूपये तक कर्ज माफ होगा। इन्दौर जिले अतिवर्षा से प्रभावित किसानों की फसलों की नुकसानी का सर्वे किया जा रहा है। प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज मांगलिया क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मांगलिया क्षेत्र में बनने वाली सड़कों का भूमिपूजन भी किया। श्री सिलावट ने मांगलिया क्षेत्र का सघन भ्रमण किया तथा ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। श्री सिलावट ने इस अवसर पर आायोजित समारोह में कहा कि सांवेर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। सांवेर क्षेत्र के सर्वागीण विकास में कोई भी कोर कसर नहीं रखी जायेगी। श्री सिलावट ने अपने भ्रमण के दौरान आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण का भूमिपूजन किया। श्री सिलावट ने मांगलिया में पटेल कॉलोनी हायर सेकेण्डरी स्कूल के सामने 45 लाख रूपये लागत की रोड एवं पेवर ब्लॉक का तथा मांगलिया की पटेल कॉलोनी, होली चौक से पुलिया तक, एबी रोड से कचरू मामा तक, लव कुश कॉलोनी में दो रोड का भूमि पूजन किया। मंत्री श्री सिलावट ने मांगलिया क्षेत्र में स्थित श्री बांके बिहारी गौ-सेवा संस्था ट्रस्ट की गौ-शाला का अवलोकन भी किया।