भोपाल : अधिकारिक सूत्रों से खबर है की कांग्रेस के नेता के के मिश्रा ने डम्पर घोटाले से जुड़े दस्तावेज कमलनाथ को टेबल किये हैं .सरकार इन दास्तावेजों का परिक्षण करवाएगी और विधि विशेषज्ञों से राय लेगी .व्यापम के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ई टेंडर पर छापामार कार्यवाई कर रही है ,अगला टारगेट डम्पर घोटाला होने की पूरी उम्मीद है .राज्य सरकार के विधि एवं विधाई कार्य मंत्री पी सी शर्मा एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह ने बताया है की भाजपा शासन के समय का डम्पर घोटाला व्यापम से भी बड़ा है .
बतादें की के के मिश्रा जब कांग्रेस के मीडिया प्रवक्ता थे तब डम्पर घोटाले पर अपने मेहनत से तैयार दस्तावेज कई बार प्रेस वार्ता एवं प्रेस रिलीज़ के माध्यम से जनता के सामने ले कर आये .लेकिन उनकी कोर्ट में दी गई याचिका 2018 में कोर्ट ख़ारिज कर चूका है .डम्पर घोटाले में पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी पर बीते वर्षों पर गंभीर आरोप लग चुके हैं .