देवास के वीर सपूत शहीद संदीप यादव का अंतिम संस्कार देवास के कुलाला गाँव में

0
156
सी एम कमलनाथ संदीप यादव के पार्थिव शरीर पर रीथ अर्पित करते हुए

देवास के वीर सपूत संदीप यादव का अंतिम संस्कार कुलाला में होगा .उनका पार्थिव शरीर गुरुवार रात भोपाल विमान तल पर पहुंचा ,जहाँ मुख्य मंत्री कमलनाथ ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया .

सर्वथा ज्ञात हो की साउथ कश्मीर में अनंतनाग जिले में बुधवार को दो आतंकवादियों ने जवानो पर अंधाधुंध फायरिंग की और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फोर्स को निशाना बनाया ,सूत्रों से ,केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फोर्स के पांच जवान शहीद हो गए.हमले की ज़िम्मेदारी कंधार कांड में छोड़े गए आतंकियों में से एक आतंकी जरगर के संगठन  ने ली है .

शहीदों में रमेश कुमार हरियाणा ,नीरोद शर्मा असम, सतेन्द्र कुमार यूपी,, महेश कुमार कुशवाह यूपी, और संदीप यादव मध्य प्रदेश शामिल हैं .संदीप सी आर पी एफ की 116वीं बटालियन में कांस्टेबल थे .संदीप के पिता कांति लाल यादव खेती किसानी करते हैं एवं पत्नी घर परिवार संभालती हैं.

कमलनाथ ने यह कहते हुए संवेदनाएं प्रकट की कि वीर सपूत संदीप की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी उनके परिवार के साथ पूरी सरकार ख़ड़ी है .सरकार ने शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए ,एक सदस्य को नौकरी और एक मकान देने की घोषणा की है .

(जय जवान_जय भारत)