छत्तीसगढ़| नक्सल आतंक के लिए कुख्यात छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग समेत प्रथम चरण की 18 विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए मतदान ने नई इबारत लिख दी है। मंगलवार को चुनाव आयोग ने रिकार्ड 76.28 फीसद मतदान की जानकारी दी। अभी यह आंकडा बुधवार को एक बार फिर बढ़ा हुआ घोषित होगा क्योंकि नक्सलगढ़ में सुरक्षा कारणों से मतदान समाप्ति के बाद रोकी गईं 171 पोलिंग पार्टियों में से सात पार्टियां अपने जिला मुख्यालयों तक नहीं पहुंच पाई हैं। 2013 में इन सीटों पर 75.86 फीसद मतदान हुआ था। इस बार उन बूथों पर भी जमकर मतदान हुआ है, जहां पहले गिनती के वोट पड़ते थे या एक भी वोट नहीं पड़ता था।
आंकड़ों से कहीं खुशी तो कहीं धड़कन तेज
पहले चरण में बढ़े मतदान से चुनाव आयोग के अफसर उत्साहित हैं। उन्हें लग रहा है कि यह मतदान को लेकर चलाए गए जागरुकत अभियान का असर है। इसके विपरीत मतदान के इस प्रतिशत ने राजनीतिक दलों की धड़कन तेज कर दी है।