फेस्टिवल सीजन चल रहा है, जहां ट्रेनों में भारी भीड़ दिखाई दे रही है तो दूसरी तरफ भोपाल से अन्य राज्यों के बड़े शहरों में जाने के लिए अब किराया मंहगा हो गया है। यह किराया दीवाली से पहले अन्य राज्यों से भोपाल आने के लिए बड़ गया था। ऐसे में यात्री लंबी दूरी के लिए बस से सफर करने को मजबूर हैं। लेकिन इसके लिए कई गुना ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। रेड बस एप से टिकट बुक करने पर लगातार किराया दिन में कई बार बढ़ एवं घट रहा है। ट्रैवल कंपनियों ने भोपाल से अन्य शहरों के लिए जाने वाली बस का किराया मनमाना बढ़ा दिया है। जो पिछले कुछ महीनों की तुलना में चार गुना तक अधिक है। इनमें भोपाल से पुणे, मुंबई, जयपुर और अहमदाबाद की तरफ जाने वाली बस शामिल हैं। 4 नवंबर तक स्थिति में 1300 रुपए का टिकट बढ़कर 3500 से 4,199 रुपए तक पहुंच गया है।
सीट एवेबेलिटी के लिए बढ़ाया किराया
ट्रेवल कंपनी के ऑनर्स सत्यम की माने तो कई राज्य जहां पर भोपाल के लोग काम करते हैं, जैसे गुजरात,महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश आदि से भोपाल का किराया दीवाली पर घर लौटते समय बढ़ता है और फिर दीवाली के सप्ताह भर तक भोपाल से इन राज्यों में लोटने वाले लोगों के लिए मंहगा हो जाता है। आम तौर पर यह बस यहां से फुल जाती हैं, वापसी में तुलना की जाए तो इसमें कम यात्री होते हैं। वहीं मध्य प्रदेश के अंदर की बात जाए तो भोपाल से बालाघाट या अन्य जिलों में जाने के लिए स्थिति समान है।