प्रभारी सचिव ने ली कानून व्यवस्था व एनकॉर्ड जिला समन्वय समिति की बैठक

0
4

मोहला।  वर्चुअल माध्यम से जिले के प्रभारी सचिव जयप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता एवं कलेक्टर तुलिका प्रजापति की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दीपावली पर्व को ध्यान में रखकर सभी समाज एवं सभी वर्गों को शांतिपूर्व त्यौहार व उत्सव मनाने के लिए सभी शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को शांति समिति की बैठक लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है।

जिले के प्रभारी सचिव जय प्रकाश मौर्य ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि महाराष्ट्र राज्य की सीमावर्ती जिले से कोई अवैधानिक गतिविधियां संचालित ना हो, इस पर विशेष ध्यान रखने कहा गया है। महाराष्ट्र सीमा से होकर अवैध रूप से शराब की तस्करी ना हो इस पर सघनता पूर्वक सीमा क्षेत्र में जांच और कार्यवाही करने कहा गया है। जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिले के अंतर्गत संचालित मेडिकल स्टोर्स में नशे की गोली विक्रय ना हो, इस हेतु प्रशासन व पुलिस विभाग को संयुक्त कार्रवाई एवं जांच करने कहा गया है। स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों को नशा से दूर रखने के लिए यहां नशा मुक्ति शिविर लगाने, एवं अधिक मात्रा में नशा पान करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें नशा के दुष्परिणामों से भली भांति अवगत कराने कहा गया है। इस नशा मुक्ति जागरूता के लिए शिक्षा/ उच्च शिक्षा विभाग एवं  पंचायत विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर के अमले को सर्वे अभियान चलाकर कर जागरूकता  फैलाने एवं नशा मुक्ति केन्द्र  का संचालन कर नशा मुक्ति की दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। अवैध रूप से नशा का व्यापार करने वाले व्यक्ति पर कड़ी एवं दंडात्मक कार्रवाई करने कहा गया है।

कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि सभी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि आपराधिक गतिविधियों को किसी भी प्रकार का संरक्षण ना देवें। दीपावली पर्व को ध्यान में रखकर नगर में जहा फटाके की दुकान संचालित होगी वहां उचित व्यवस्था हो जिससे किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के उद्देश्य से सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धर पकड़ की कार्यवाही करने तथा पशु मालिकों को समझाईस देने कहा गया है।

पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखें और किसी भी दशा में किसी व्यक्ति के साथ अमर्यादित व्यवहार ना करें। सावधानीपूर्वक सूझबूझ के साथ कार्य करने कहा गया है। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बना रहे, इसके लिए सभी पुलिस के अधिकारी गंभीरता के साथ कार्य करें।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित सभी एसडीओपी, पुलिस विभाग के थाना प्रभारी उपस्थित थे।