दीपोत्सव पर भोपाल में कहीं नहीं होगा अंधेरा, तैनात रहेंगे डेढ़ हजार बिजलीकर्मी

0
3
 भोपाल। शहर में दीपोत्सव की शुरूआत धनतेरस के साथ हो चुकी है।ऐसे में शहर में कहीं भी अंधेरा न रहे इसको लेकर मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विशेष इंतजाम किए हैं। बिजली आपूर्ति और सुधार कार्य के लिए तीन शिफ्टों में डेढ़ हजार बिजली कर्मचारी तैनात रहेंगे। कंपनी द्वारा हर घर, दुकान, प्रतिष्ठान और व्यपारिक केंद्रों पर रोशनी के हरसंभव प्रयास किए हैं। कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र के संभागायुक्त जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थायी शिकायत निवारण केंद्र भी शुरू किए हैं।

टीमें रखेंगी नजर

शहर में दीपोत्सव के दौरान कहीं भी बिजली गुल न हो। यदि किसी कारण से बिजली गुल होती है] तो इसको सुधारकर जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने के लिए 140 से अधिक टीमें 24 घंटे तैनात रहेंगी। यह टीमें शहर में शिकायत निवारण के साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के एफओसी वाहन, सुरक्षा उपकरणों और आवश्यक विद्युत सामग्री के साथ तैनात रहेंगी।

एक नवंबर तक विशेष प्रकाश व्यवस्था

बिजली कंपनी द्वारा शहर के के पूर्व संभाग, पश्चिम संभाग, उत्तर संभाग, दक्षिण संभाग एवं कोलार संभाग अंतर्गत आने वाले सभी 27 जोन व वितरण केंद्रों सहित सभी 33 व 11 उपकेंद्रो पर कार्मिकों की विशेष टीमें दीपावली पर्व के दौरान निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 29 अक्टूबर से एक नबंवर तक विशेष व्यवस्था के तहत कार्य करेंगी।

बिजली गुल होते ही यहां करें शिकायत

कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि दीपोत्सव के दौरान बिजली गुल होते ही या फिर अन्य बिजली संबंधी समस्या की शिकायत कंपनी के काल सेंटर नंबर 1912, उपाय एप और वाट्सएप चैटबाट नंबर 0755-2551222 पर दर्ज करा सकते हैं।