हन की मौत हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए। हम महिला थाने और जहांगीराबाद थाने में बयान दर्ज करा चुके हैं। बावजूद इसके अब तक पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है। न ही केस में गैर इरादतन हत्या और दहेज मृत्यु जैसी धाराओं को बढ़ाया गया है।’ यह कहना है शिव कुमार साहू का। वे 16 साल ससुराल में बंधक रही महिला रानू साहू के भाई है। महिला को भोपाल के कोलीपुरा बरखेड़ी इलाके से पुलिस ने 5 अक्टूबर की शाम को रेस्क्यू किया था। इलाज के दौरान 17 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। महिला थाना पुलिस ने सास, पति और ससुर पर प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया था। वहीं, जहांगीराबाद पुलिस ने महिला की मौत के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। मृतका के चाचा रमेश साहू, बहन लाली साहू और भाई शिव कुमार साहू के बयान जहांगीराबाद थाने में दर्ज किए जा चुके हैं।
2006 में हुई थी शादी, 2 साल बाद मिलना बंद कराया
दरअसल, महिला थाने में नरसिंहपुर के किशन लाल साहू ने आवेदन दिया था। किशन लाल के अनुसार उनकी बेटी रानू साहू का विवाह 2006 में भोपाल निवासी योगेंद्र साहू से हुआ था। साल 2008 के बाद से बेटी के ससुराल वालों ने उससे मिलने नहीं दिया। बेटी के बच्चों को भी उससे दूर भेज दिया गया। ससुराल पक्ष के प्रताड़ित करने के बाद से बेटी की हालत खराब होने की जानकारी पड़ोसियों से मिली। किशन लाल ने पुलिस से बेटी रानू को रेस्क्यू कर इलाज कराने और ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।इसके बाद महिला थाना पुलिस ने लोकल थाने की मदद से रानू को रेस्क्यू किया।
दूसरे फ्लोर पर बंधक बनाकर रखा था
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के पुराने घर के ठीक सामने स्थित गली में मृतक रानू साहू का ससुराली मकान है। अंदर जाने का रास्ता इतना संकरा है कि एक आदमी भी बमुश्किल निकल पाता है। अंधेरे घर में दूसरे फ्लोर पर स्थित कमरे में महिला को बंधक बनाकर रखा था। इस कमरे में दिन में भी बगैर लाइट जलाए रोशन नहीं पहुंचती है।