भोपाल: दीपावली के मौके पर बाजारों में भीड़ बढ़ने के साथ ही चोर-उचक्के भी सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में बैरसिया में खरीदारी के बहाने आभूषण की दुकान में पहुंचीं महिलाओं ने चुपके से सोने के मोती चोरी कर लिए। चोरी गए सोने की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई गई है। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार संदिग्ध महिलाओं की तलाश में जुट गई है।
बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक बाल विहार कालोनी निवासी 45 वर्षीय दिलीप नामदेव की बस स्टैंड पर कैलाश नारायण एंड संस के नाम से आभूषण की दुकान है। बुधवार दोपहर लगभग 12:30 बजे दिलीप के पिता कैलाश नारायण नामदेव दुकान पर थे। इस दौरान चार महिलाएं सोने के जेवर खरीदने के बहाने से दुकान पर पहुंची। उन्होंने मंगलसूत्र में लगने वाले सोने के मोती दिखाने को बोला। इस पर दुकान के कर्मचारी ने उन्हें अलग-अलग आकार के सोने के मोती दिखाए। कुछ देर तक दुकान में रहने के बाद महिलाओं ने कहा कि उन्हें किसी भी आकार का मोती जंच नहीं रहा है। यह कहकर वे बिना कुछ खरीदे दुकान से वापस चली गईं।
शाम को जब दुकान का सामान चेक किया गया, तो उसमें सोने के मोतियों वाला एक डिब्बा गायब मिला। डिब्बे में सोने के 20 मोती रखे थे। इसके बाद दिलीप ने दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए। उसमें दोपहर 12:30 बजे दुकान में पहुंची महिलाएं चोरी करती नजर आईं। फुटेज के आधार पर पुलिस अज्ञात महिलाओं की तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित महिलाओं को खोजकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।