जवाहरलाल नेहरू गैस राहत अस्पताल में गुरुवार यानी आज शाम तक कैमरे लगाने का काम पूरा कर दिया जाएगा। वहीं, बाकी पांच अस्पतालों में भी जल्द ही काम समाप्त होने की संभावना हैं। कमला नेहरू चिकित्सालय एवं सीएमएचओ, गैस राहत भोपाल के संचालक डॉ. एसएस राजपूत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी छह अस्पतालों में बिजली की व्यवस्था की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए पीडब्ल्यूडी और बिजली कंपनी से मदद मिल रही है।
ये इंतजाम भी होंगे
साथ ही सभी अस्पतालों में काम कर रहे रेगुलर और आउटसोर्स स्टाफ के लिए परिचय पत्र लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। डॉक्टर ड्यूटी के समय स्टेथोस्कोप साथ रखेंगे और मेन गेट पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन लगाई जाएगी।
मरीज से मिलने का समय तय
मरीज से मिलने का समय भी निर्धारित किया गया है। दोपहर के एक से दो बजे तक और शाम को सात से रात नौ बजे के बीच स्वजन अपने मरीज से मिल सकेंगे। एक बार में एक ही स्वजन को प्रवेश करने की अनुमति होगी। दोपहर और रात में आने वाले हर व्यक्ति की रजिस्टर में एंट्री होगी।
इन अस्पतालों में लगेंगे कैमरे
डॉ. राजपूत ने बताया कि कमला नेहरू अस्पताल (219 बेड), इंदिरा गांधी महिला एवं बाल चिकित्सालय (150 बेड), जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय (125 बेड), रसूल अहमद सिद्दीकी पल्मोनरी मेडिसिन सेंटर (50 बेड) और मास्टर लाल सिंह अस्पताल (30 बेड) में आठ-आठ कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं, 90 बेड वाले खान शाकिर अली अस्पताल में 12 कैमरे लगाए जाएंगे। सभी चिकित्सालयों में एक-एक डीवीआर भी लगाया जाएगा।