कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर बुधवार को जम्मू-कश्मीर जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद दोनों नेताओं का यह पहला दौरा है।
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- दोनों नेता 21 अगस्त को दोपहर में जम्मू और 22 अगस्त को श्रीनगर में रहेंगे। वे नेताओं से चुनावी तैयारियों पर बातचीत करेंगे। शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन को मिली सफलता को देखते हुए राहुल विधानसभा चुनाव में भी सभी भाजपा विरोधी पार्टियों को एकजुट रखना चाहते हैं। वह विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन की रणनीति पर बात करेंगे।
खड़गे और राहुल ने 19 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के महासचिवों, प्रभारियों और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की थी। वेणुगोपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अगले तीन-चार दिनों में होगी। पार्टी जम्मू-कश्मीर में गठबंधन के लिए तैयार है और इसका मुख्य उद्देश्य भाजपा को सरकार से बाहर रखना है।
जम्मू-कश्मीर में NC-PDP को साथ लाने की कोशिश में कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और PDP से गठबंधन बनाने की कोशिश में है। पार्टी ने कहा- गठबंधन बनाने का उद्देश्य भाजपा को हराना है। इसके लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ आना होगा। कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि NC और PDP के लिए राज्य का मुद्दा व्यक्तिगत मुद्दों से ऊपर होना चाहिए। I.N.D.I.A ब्लॉक नेशनल लेवल पर बना है। जम्मू-कश्मीर में भी तीनों पार्टियों को मिलकर चुनाव लड़ने की जरूरत है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांधी परिवार चाहता है कि पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद की पार्टी में वापसी हो। इसके लिए सीनियर नेताओं को उनसे बात करने के लिए कहा गया है। हालांकि उनकी पार्टी इसे खारिज किया है।
अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष मन्हास कांग्रेस में शामिल होंगे
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष जफर इकबाल मन्हास ने मंगलवार को अपने बेटे के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मन्हास कल कांग्रेस में शामिल होंगे। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी PDP से अलग होने के बाद मन्हास अपनी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।
कांग्रेस ने रंधावा को J&K का इलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनाया
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सोमवार (19 अगस्त) को कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की इलेक्शन स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे। कांग्रेस ने 1 अगस्त को 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग स्क्रीनिंग कमेटी बनाई थी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि बैठक में उम्मीदवारों के सेलेक्शन प्रोसेस और प्रोसेस की गाइडलाइन पर बातचीत हुई। हमने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव तैयारियों पर भी बात की। सुखविंदर सिंह रंधावा को जम्मू-कश्मीर, अजय माकन को हरियाणा, मधुसूदन मिस्त्री को महाराष्ट्र और गिरीश चोडनकर को झारखंड इलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था। जिग्नेश मेवाणी को हरियाणा कमेटी में जगह मिली थी।
जम्मू-कश्मीर में तीन फेस में वोटिंग होगी
इलेक्शन कमीशन ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। राज्य में तीन फेज में वोटिंग होगी। यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है।