भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) फाटक रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की डिजाइन में बदलाव से स्टेशन आने वालों को सुविधा हो जाएगी। आरओबी का एक हिस्सा स्टेशन तक पहुंचकर समाप्त होगा। इससे स्टेशन के दूसरे छोर से बैरागढ़ तरफ आने वालों को आसानी होगी।
रेलवे के क्रॉसिंग क्रमांक 115 पर पिछले साल ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू हुआ है। यह काम लोक निर्माण विभाग की सेतु शाखा कर रही है। नागरिकों को स्टेशन पहुंचने में हो रही असुविधा को देखते हुए आरओबी की डिजाइन में बदलाव का सुझाव दिया गया था। इस सुझाव को रेल प्रशासन ने मान लिया। अब नई डिजाइन के अनुसार ही काम किया जा रहा है। भविष्य में स्टेशन का विस्तार होगा। ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ेंगे। ऐसे में आरओबी को स्टेशन से जोड़ने की जरूरत महसूस की जा रही थी। डिजाइन में बदलाव के बाद आरओबी का दूसरा हिस्सा भी जल्द ही बन जाएगा।
सर्विस रोड बनी तो तोड़फोड़ होगी
लोक निर्माण विभाग ने थ्री ईएमई सेंटर छोर से फाटक रोड तक बड़े हिस्से में 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। फाटक के पास रेलवे अपने हिस्से का काम कर रहा है। ओवरब्रिज का कुछ हिस्सा दुकानों तक पहुंच रहा है। सर्विस रोड बनी तो तो़ड़फोड़ हो सकती है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन को मुआवजे के रूप में जगह देनी चाहिए। फिलहाल अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी के अनुसार विधायक रामेश्वर शर्मा ने व्यापारियों की समस्या का जल्द ही हल निकालने का भरोसा दिलाया है।