लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी की सारी जानकारी CEO मध्य प्रदेश,ने संवाद दाताओं के साथ साझा कीं।

0
9

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी की सारी जानकारी CEO ने संवाद दाताओं के साथ साझा कीं।
March 19, 2024
भोपाल
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि
मध्य प्रदेश में चार चरणों में होगा लोकसभा चुनाव,

साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा वोटर तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज यानी मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए चुनाव को लेकर कई जानकारी साझा की.

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही पूरे देश में चुनावी तैयारी जोर-शोर से हो रही है. पूरे देश में 16 तारीख़ से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि 18वीं लोकसभा चुनाव सात चरणों में पूरा होगा।

*चार चरणों में होगा मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव*
राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 6 सीटों के लिए है.
दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को 6 सीटों के लिए है.
तीसरे चरण का मतदान 7 मई को 8 सीटों के लिए है.
आखिरी और चौथा चरण 13 मई को 8 सीटों पर है.
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों का शेड्यूल
पहला चरण 19 अप्रैल सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
दूसरा चरण 26 अप्रैल टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
तीसरा चरण 7 मई मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
चौथा चरण 13 मई देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा
मतगणना 4 जून
उन्होंने कहा कि राज्य में 18 से 19 साल के वोटरों की संख्या 16,49,641 है.

जबकि 85 साल से ज्यादा उम्र वालों और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग वोटरों को घर पर वोटिंग की सुविधा मिलेगी .

मध्य प्रदेश में कितने वोटर——
कुल मतदाताओं की संख्या- 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 1 सौ 10 है
पुरुष मतदाताओं की संख्या- 2 करोड़ 90 लाख है
महिला मतदाताओं की संख्या- 2 करोड़ 74 लाख
थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या- 1 हजार 2 सौ 28
18 से 19 साल के वोटरों की संख्या-
सेना के जवान जो प्रदेश से बाहर है उनकी संख्या 74 हजार से ज्यादा है
ओवरसीज मतदाताओं की संख्या 1 सौ 18
85 साल से ज्यादा उम्र वाले मतदाताओं की संख्या- 2 लाख 89 हजार 5 सौ 3
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या- 5 लाख 79 हजार 1 सौ 30

अनुपम राजन ने चुनाव को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और तमाम जिम्मेदार विभागों के दल भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं।

सभी जिलों के कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। जो सीमावर्ती क्षेत्र के नाके होते हैं, जो उड़न दस्ते होते हैं, एसएसटी की टीम होती है, सबने अपना काम शुरू कर दिया है। आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसके लिए सभी सतर्क हो गए हैं। आने वाले दिनों में नोटिफिकेशन, नामांकन भरने और नाम वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी और इस पूरी प्रक्रिया का प्रकाशन भी किया जाएगा।
2024 लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे। इस तरह 4 महीने में 3 लाख कुल वोटर्स बढ़ चुके हैं। कुल वोटर्स में पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 है।

राजन ने बताया कि 2019 में चुनावों का ऐलान 10 मार्च को हुआ था। तब देश में सात चरण में मतदान हुआ था। इसके नतीजे 23 मई 2019 को आए थे। नतीजे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आए थे। बीजेपी को 303 सीटें मिलीं थीं। इस तरह 543 सदस्यों की लोकसभा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े यानी कि 272 से काफी आगे थी।