आनंदधाम वृद्धाश्रम में रविवार को विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
50
  1. आनंदधाम वृद्धाश्रम में रविवार को विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

स्व. श्रीमती अर्चना शुक्ला की तृतीय पुण्य स्मृति में पीपुल्स हॉस्पिटल के सौजन्य से किया जाएगा आयोजन*

*भोपाल।*

23/2/24

स्व. श्रीमती अर्चना शुक्ला की तृतीय पुण्य स्मृति में पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल के सौजन्य से विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 25 फरवरी दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सेवा भारती द्वारा संचालित आनंदधाम वृद्धाश्रम नूतन कॉलेज के पास लिंक रोड नंबर 2 शिवाजी नगर में आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए कैंप आयोजक कुलदीप शुक्ला ने बताया कि इस विशाल चिकित्सा शिविर में सभी बीमारियों का निःशुल्क इलाज एवं निःशुल्क दवाइयां वितरण के साथ ही उच्च स्तरीय मशीनों द्वारा सभी प्रकार की जांच की जाएगी। श्री शुक्ला ने बताया कि शिविर में परीक्षण के बाद चिन्हित जटिल रोग एवं ऑपरेशन के मरीजों को शिविर स्थल से पीपुल्स अस्पताल भोपाल लाया जाएगा, इसमें मरीजों को आवास, भोजन, जांच, ऑपरेशन एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। श्री शुक्ला ने बताया कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मेडिसिन, सामान्य रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, छाती एवं स्वास रोग, दंत रोग, चर्म रोग, सर्जरी, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। इस विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ईसीजी, नेत्र जांच, बीपी, शुगर, सभी प्रकार की खून की जांच जैसी उच्च स्तरीय जांच सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शामिल होने वाले गंभीर मरीज अपने साथ आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, समग्र आईडी कार्ड अवश्य लेकर आए। इसके अलावा मरीज अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट भी साथ में लाएं तो बेहतर इलाज होगा। कैंप का संचालन पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल द्वारा किया जाएगा।

*अनुभूति ग्रुप द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति :*

स्वर्गीय श्रीमती अर्चना शुक्ला के सुपुत्र एवं कैंप आयोजक कुलदीप शुक्ला ने बताया कि मां जी की स्मृति में आयोजित किए जा रहे इस मेगा कैंप के बाद आनंदधाम वृद्धाश्रम में भजन संध्या एवं सहभोज का आयोजन भी किया जा रहा है। रविवार को ही अनुभूति ग्रुप द्वारा सायं 4 बजे से 6:30 तक भजन संध्या की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। भजन संध्या के बाद शाम 6:30 बजे संध्या आरती की जाएगी। आरती पश्चात रात 7 बजे से 9 बजे तक कार्यक्रम स्थल में ही सह भोज रखा गया है।