एपिसोड ख़त्म होने की उम्मीद : श्री राम का झंडा कमलनाथ के बँगले पर लहराया

0
17
  1. बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर की बैठक के ख़त्म होने के साथ ही “कमलनाथ एपिसोड” के भी ख़त्म होने की सम्भावना बनी।
  2. पिछले 3 दिनों में सोशल मीडिया से कांग्रेस को कुछ तो हासिल हुआ।
  3. देश के जिन क्षेत्रों में नकुलनाथ को कोई नहीं जानता था अब वहां पर लोग नकुलनाथ को जानने लगे। 
  4. श्री राम का झंडा कमलनाथ के बँगले पर मगर,भाजपा का तो नहीं न.
  5. खबर बनी हैडलाइन, रही टॉप पर
    आगे देखें  कि   पिछले दिनों  किस तरह से खबरें सोशल मीडिया में चली, दो एक उदाहरणभोपाल

    18/02/2024,
    *कमल नाथ के भाजपा में जाने पर कांग्रेस के 22 वर्तमान और 17 पूर्व विधायक भी बीजेपी ज्वाइन करेंगे*

    कमलनाथ की भाजपा में जाने की घोषणा होती है तो उनके साथ जो नेता उस तरफ खड़े होंगे, *उनमें करीब 22 विधायक और 17 पूर्व विधायकों के नाम* लिए जा रहे हैं। ये विधायक व पूर्व विधायक कमलनाथ के समर्थक माने जाते हैं। जो विधायक भाजपा में कमलनाथ के जाने पर उनके साथ खड़े होंगे उनमें विधायकों में सबसे प्रमुख नाम दिनेश गुर्जर, केशव देसाई, डॉ. सतीश सिकरवार, कैलाश कुशवाह, ऋषि अग्रवाल, हरिबाबू राय, रामसिया भारती, अभय मिश्रा, लखन घनघोरिया, नारायण सिंह पट्टा, चैनसिंह वरकड़े, संजय उइके, मधु भाऊ भगत, अनुभा मुंजारे, विवेक पटेल, संजय उइके, कमलेश प्रताप शाह, चौधरी सुमेर मेरसिंह, विजय रेवनाथ चौरे, सोहनलाल वाल्मिकी, नीलेश उइके, केदार डाबर, बाला बच्चन, प्रताप ग्रेवाल हैं

    *पूर्व विधायकों में* सुखदेव पांसे, सज्जनसिंह वर्मा, तरुण भनोत, हुकुमसिंह कराड़ा, हर्ष यादव, संजय यादव, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, विनय सक्सेना, डॉ. अशोक मर्सकोले, हिना कांवरे, धरम सिंह सिरयाम, निशंक जैन, रामलाल मालवीय, मनोज चावला, प्रकाश जैन के नाम हैं।
    : कमलनाथ दिल्ली के अपने बंगले से किसी अज्ञात स्थान पर हुए रवाना

    कमलनाथ बोले छिंदवाड़ा के विकास को लेकर लूंगा फैसला

    बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन समाप्त होने के बाद आज देर शाम होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ की मुलाकात

    कमलनाथ के घर लहरा रहा है श्री राम का झंडा
    छिंदवाड़ा के भविष्य को लेकर ले सकते हैं बड़ा फैसला बोले सज्जन सिंह वर्मा दिल्ली में कमलनाथ से मुलाकात के बाद

    बीजेपी हाई कमान ने मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से कमलनाथ के विषय में की चर्चा

    कमलनाथ समर्थक दो दर्जन विधायक दिल्ली पहुंचे
    *

    अभी तो मैं एक तेरहवीं में जा रहा हूँ, आप को भी चलना है तो चलिए…”*

    भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ मीडिया से, “…मेरी तो कहीं कोई बात नहीं हुई है…अभी तो मैं एक तेरहवीं में जा रहा हूँ, आप को भी चलना है तो चलिए…”न्यूज़ update से