विचक्षण जैन विद्यापीठ द्वारा राष्ट्र स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ” छलाँग ” का आयोजन सम्पन्न

0
133

कोरबा । परम पूज्य महेंद्र सागर महाराज साहब,  परम पूज्य मनीष सागर महाराज साहब, एवं परम पूज्या साध्वी मणि प्रभा श्रीजी महाराज साहब की प्रेरणा से बच्चों की  प्रतिभाओ को उजागर करने एवं सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के लिये, समाज में इस तरह का राष्ट्र व्यापी द्वितीय आयोजन 1 दिसंबर, रविवार को सम्पन्न हुआ । 
इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कोरबा नगर भी एक सेंटर बनाया गया था ।  जिसमें  कुल 21 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
स्पर्धा जैन भवन ,कोरबा पर आयोजित की गई। इस स्पर्धा के पर्यवेक्षक विमल जी चोपड़ा,बिलासपुर, एवं अतीथी डॉ रेखा जैन थे ।
स्पर्धा के सफलतार्थ स्थानीय स्तर पर गौतम चंदजी कोचर,संतोष जी लोढ़ा, कविता जैन,प्रेमचंद बोहरा,पारस जैन कार्यकर्ताओ ने अथक प्रयास किए । इस स्पर्धा मे बच्चों ने अत्यधिक उत्साह से भाग लिया ।
समाज बंधुओं ने इसे विद्यापीठ का सराहनीय कदम बताया एव भविष्य में भी बच्चों के लिए ऐसे ही उत्साहवर्धक आयोजन  होते रहे ऐसी अपेक्षा व्यक्त की।
इस स्पर्धा का अंतिम चरण 12 जनवरी को विचक्षण जैन विद्यापीठ , कुम्हारी के परिसर मे सम्पन्न होगा , जिसमे पूरे राष्ट्र से प्रथम चरण में से चयनित प्रत्येक कक्षा के श्रेष्ठ 25 – 25 बच्चों को प्रवेश दिया जावेगा।