बिलासपुर चर्च धरने पर बैठे  

0
70

बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्श समिति का अखंड धरना आंदोलन के  33 वें दिन क्रिष्चन समाज के सदस्य एफईसीआई – फेडरेषन आफ इवेन्जीलिकल चर्चेस आफ इंडिया व डिसाईपल्स आफ क्राईस्ट चर्च बिलासपुर  के बैनर पर  धरने पर बैठे। अखण्ड धरना आंदोलन में आज की सभा को संबोधन देते हुए संगठन के अध्यक्ष अलेक्जेन्डर पॉल ने बिलासपुर से चलने वाले1988 के वायुदूत हवाई सेवा को याद करते हुये कहा कि अगर वायु सुविधा बिलासपुर को जारी रहती तो आज हमारा एयरपोर्ट रायपुर की टक्कर का एयरपोर्ट होता। उन्होंने जन संघर्श के माध्यम से पुन: बिलासपुर के लिए सम्मान और विकास हासिल करने की बात कही। सभा को संबोधित करते हुये क्रिष्चन समाज से बिलासपुर से डिसाईपल्स आफ क्राइस्ट चर्च के पास्टर अभिनव पाल ने बिलासपुर की उपेक्षा पर आक्रोष व्यक्त करते हुये कहा कि बिलासपुर को अपना पुराना आंदोलन करने की आदत को फिर से जगाना होगा, क्योकि बिना लडे हमे कुछ भी नहीं मिलता है। आज की सभा में समाज के ही ओर से एक और पास्टर रामषरण सूरज ने धरना स्थल पर ईष्वर की आराधना की और यह कहा कि ईष्वर की सच्ची आराधना से वह दिन दूर नहीं जब बिलासपुर से महानगरों तक सीधी हवाई सुविधा हमेें मिला करेगी।  समाज की महिला नेत्रियों सुश्री षालिनी सिंह ओैर सुश्री ज्योत्सना पॉल ने जोषीला व्यक्तव्य देते हुये हर स्तर से जायज मांग होने के बावजूद बिलासपुर एयरपोर्ट न होने को दुर्भाग्यजनक बताया और घोशणा की कि क्रिष्चन समाज बिलासपुर हर तरह के आंदोलन में समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्श करने के लिए तैयार है। सभा में आषीश दास ने बिलासपुर जिले की पीडा का वर्णन करते हुये कहा कि हजारों करोड रूपये का राजस्व यहां से लेने के बाद भी हमारे हिस्से सिर्फ उपेक्षा ही आती है। हवाई सुविधा सीधे-सीधे केन्द्र सरकार का विशय है और इस हेतु उसे ही आगे बढकर पहल करनी होगी। सभा को डॉ. रत्नेष कुमार, अर्जितराज पॉल, असीम दास, विनोद कुमार दास, संजय डी सिंह, विरेन्द्र सारथी, श्रीमती षालिनी हारून, श्रीमती सपना सारथी, श्रीमती सुमित्रा सूरज, षैलेश हारून, आषिश दास, धर्मेन्दर कुमार, अषोक कुमार अरोरा, डेनियल सूरज, सुश्री ममता नायडू, मधु बाला अग्रवाल, राजेन्द्र सारथी, राकेष बंजारे, संदीप जायसवाल, संध्या तिवारी, रत्नेष कुमार, वैभव कुमार आदि ने भी संबोधित किया। आज आंदोलन में अषोक भण्डारी, महेष दुबे-टाटा, रामषरण यादव, केषव गोरख, बद्री यादव ष्ेाख अल्फाज-फैजू, ओमप्रकाष गुप्ता, कप्तान खान, गोपाल दुबे, धर्मेष षर्मा, समीर अहमद, प्रमोद नायक, नवीन वर्मा, अनिल षुक्ला, भुवनेष्वर षर्मा, अषोक अरोरा, अजीत सिंह अरोरा एवं सुदीप श्रीवास्तव आदि षामिल हुये। 
रायपुर में की घोषणा, बिलासपुर एयरपोर्ट पर अभी भी चुप्पी
समिति ने आज आचारसंहिता लागू होने के बावजूद रायपुर में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क की घोशणा किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि आंदोलन के 33 दिन बाद भी बिलासपुर एयरपोर्ट के बारे में कोई भी सार्थक घोशणा न होना अत्यन्त खेदजनक है। छत्तीसगढ के विकास का अर्थ रायपुर ही होकर रह गया है और अन्य 26 जिले विषेशकर उत्तर छत्तीसगढ के बारे में पूरी तरह उदासीनता बरती जा रही है। समिति ने मांग की कि बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 100 एकड भूमि का आबंटन और रू 150 करोड प्रदाय करने की वचनवद्धता की तुरंत घोशणा की जानी चाहिए।