राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले से इस वक्त के बड़ी खबर सामने आ रही है. एक प्रधान आरक्षक (Head Constable) को गोली लगी है. गोली (Bullet) लगने से जवान घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि जवान राइफल की सफाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक गोली चल गई. गोली आरक्षक के पैर में लगी है. तुरंत घायल आरक्षण को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. फिलहाल घायल आरक्षक का इलाज किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद आला अधिकारी स्तर पर हड़कंप मच गया है.
जब अचानक थाने में चली गोली
घटना गुरुवार सुबह तकरीबन 11 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के डोंगरगढ़ थाने का प्रधान आरक्षक रोहित पड़ौती अपनी ड्यूटी में सुबह थाने पहुंचा. कुछ देर बाद वो अपना सर्विस राइफल साफ करने लगा. इसी दौरान अचानक गोली चल गई. गोली की आवाज सुनते ही पूरे थाने में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे बाकी के स्टाफ ने देखा की धान आरक्षक को गोली लगी है.
राजनांदगांव किया जाएगा रेफर
बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक रोहित पड़ौती के बाए पैर में गोली लगी है. उसे तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. फिलहाल घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए राजनांदगांव के मेडिकल अस्पताल में रेफर करने की तैयारी की जा रही है. घायल जवान की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.
हो सकती है जांच
राइफल की सफाई के दौरान अचानक गोली चलने का मामला सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस घटना के बात पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. मामले की जांच भी हो सकती है.