एनटीपीसी लिमिटेड ने माइन ओवरमैन समेत 27 पदों के लिए आवेदन मांगे

0
146

एनटीपीसी लिमिटेड ने तलाईपल्ली कोयला खनन परियोजना, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में माइन ओवरमैन समेत कुल 27 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इनमें असिस्टेंट माइन सर्वेयर, माइन्स इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर और माइनिंग सिरदार के पद भी शामिल हैं। ये सभी पद एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे, जिसे कार्यप्रदर्शन के आधार पर एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इ-मेल के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2019 है। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है : 
माइन ओवरमैन, पद : 10 
योग्यता 
डीजीएमएस द्वारा जारी वैध ओवरमैन और गैस परीक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए।
इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
वेतन : 34,500 रुपये। 
असिस्टेंट माइन सर्वेयर, पद : 02 
योग्यता 
’  मान्यता प्राप्त संस्थान से मार्इंनग और माइन सर्वेक्षण में डिप्लोमा हो। 
’  इसके साथ ही डीजीएमएस द्वारा जारी वैध सर्वेक्षक प्रमाण पत्र (कोयला) प्राप्त होना चाहिए। 
’  इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो। 
वेतन : 34,500 रुपये। 
 माइन्स इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, पद : 03 
योग्यता 
मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए। अथवा इलेक्ट्रिकल इंजीनिर्यंरग में डिप्लोमा हो। 
इसके साथ ही वैध इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर योग्यता प्रमाण पत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए। 
 कोयला खनन के क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो। 
वेतन : 34,500 रुपये। 
माइनिंग सिरदार, पद : 12 
योग्यता 
’  डीजीएमएस द्वारा जारी किया गया वैध खनन सिरदार और गैस परीक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए। 
’  वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो। 
वेतन : 27,500 रुपये। 
आयु सीमा  (उपरोक्त सभी पद) : अधिकतम 65 वर्ष। 
चयन प्रक्रिया 
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/एप्टीट्यूट टेस्ट या टेक्निकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 
आवेदन प्रक्रिया  
उम्मीदवारों को वेबसाइट (www.ntpccoalmines.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर नीचे की ओर Notice for Talaipalli Coal Mining Project  बॉक्स दिखाई देगा। 
इस बाक्स में दिए गए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।  इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ लें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर आना होगा। यहां पर सबसे नीचे Application Form (Common for all Projects) शीर्षक दिखाई देगा। 
इस शीर्षक के नीचे डाउनलोड ऑप्शन दिए गए हैं। अब अपनी इच्छानुसार हिन्दी या अंग्रेजी में दिए गए डाउनलोर्ड ंलक पर क्लिक करें। 
क्लिक करते ही आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसका ए4 साइज के पेपर पर एर्क ंप्रटआउट निकाल लें और इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें। 
अब भरे हुए आवेदन पत्र के साथ ही मांगे गए प्रमाण पत्रों, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैनकॉपी निर्धारित तिथि तक नीचे दी गई ई-मेल आईडी पर भेजें। 
इस ई-मेल आईडी पर भेजें आवेदन 
ई-मेल : tlcmpadhoc@ntpc.co.in
महत्वपूर्ण तिथि 
ई-मेल से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर 2019 
अधिक जानकारी यहां 
वेबसाइट : www.ntpccoalmines.in