इन्दौर । जाल सभागृह में आज सुबह से अग्रवाल-वैश्य बंधुओं का मेला जुटा रहा। चार हजार से अधिक अग्रवाल-वैश्य बंधु यहां मौजूद थे। अग्रवाल यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में कल से प्रारंभ हुए परिचय सम्मेलन में आज 500 से अधिक प्रत्याशियों ने मंच से अपने परिचय दिए वहीं संध्या तक 80 रिश्ते तय हो चुके थे जबकि 100 से अधिक रिश्तों पर दोनों पक्षों में मंत्रणा का दौर चल रहा है। आज अनेक चिकित्सक, सीए, साफ्टवेयर इंजीनियर सहित अनेक शासकीय पदों पर कार्यरत प्रत्याशियों ने भी अपने परिचय दिए। सम्मेलन की समापन बेला में सभी अग्रवाल-वैश्य बंधुओं ने इन्दौर को चौथी बार सबसे स्वच्छ शहर का खिताब दिलाने का संकल्प लेते हुए पोलिथीन के बहिष्कार की शपथ भी ली।
सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पत्रकार राजेश चेलावत, समाजसेवी राजेंद्र समर्पण, ओमप्रकाश कोयलेवाले, रामविलास राठी ने दीप प्रज्जवलन कर परिचय सत्र का शुभारंभ किया। मंच पर प्रत्याशी के साथ उनके पालक भी आमंत्रित किए गए थे, जिन्होंने अधिक शिक्षा के कारण बेटे-बेटी के ब्याह में हो रहे विलंब जैसी समस्या से लेकर समाज में नैतिक मूल्यों की कमी, बढ़ते प्रेम विवाह, दहेज एवं दावत में सैकड़ों व्यंजन परोसने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी अपने विचार व्यक्त किए। युवती प्रत्याशियों ने भी खुलकर अपने मन की बात बताई और कुछ प्रत्याशियों ने तो ब्याह के बाद नौकरी करने या नहीं करने पर भी अपनी राय स्पष्ट व्यक्त की। अतिथियों का स्वागत फेडरेशन के अध्यक्ष राधाकिशन अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, विजय बाबू बंसल, शिवकुमार गर्ग आदि ने किया। परिचय सत्र का संचालन प्रद्युम्न जैन एवं प्रियंका दुबे ने किया। अंत में आभार माना श्रीमती अनामिका अग्रवाल ने। इस अवसर पर अतिथियों ने परिचय सम्मेलन की पुस्तिका के प्रकाशन में अथक परिश्रम करने वाले ललित बिंदल का सम्मान भी किया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एवं अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष अरविंद बागड़ी ने शहर में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले महेश अग्रवाल महाशून्य, श्याम अग्रवाल वाट्स एप ग्रुप, विनोद बंसल परिचय सम्मेलन, सुधा हंसराज वर्मा, पूनम गर्ग, ओमप्रकाश गर्ग, लीला मंगल आदि समाजसेवी बंधुओं का सम्मान भी किया।
आज सुबह 10 बजे से चले परिचय सम्मेलन में मैराथन रफ्तार से प्रत्याशी मंच पर आते रहे और अपने परिचय देकर पालकों के साथ उपयुक्त जीवनसाथी की खोज में जुटे रहे। संध्या 7 बजे तक 500 प्रत्याशियों ने मंच पर पहुंचकर अपने परिचय देने की औपचारिकता पूरी की। कल शाम तक जहां बीस रिश्ते तय होने की सूचना थी, वहीं आज 80 और नए रिश्ते तय होने तथा 100 से अधिक रिश्तों पर चर्चाओं के दौर शुरू होने की सूचनाओं ने आयोजकों के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया। आज और कल, दोनों दिनों में यहां 100 रिश्ते तय हुए हैं। इनमें पांच रिश्ते वैश्य समाज में भी हुए। एक दिव्यांग बालिका किरण मंगल का विवाह इन्दौर के प्रद्युम्न अग्रवाल से तय हुआ है जिसके विवाह का जिम्मा फेडरेशन की ओर से अध्यक्ष राधाकिशन अग्रवाल ने लेने का संकल्प व्यक्त किया। सम्मेलन स्थल पर बाहर से आने वाले प्रत्याशियों एवं पालकों के लिए रियायती मूल्य पर भोजन, स्वल्पाहार एवं चाय-नाश्ते की व्यवस्था का भी समाजबंधुओं ने भरपूर लाभ उठाया। आज भी अनेक प्रत्याशी एवं पालकों को शहर के अग्रवाल-वैश्य परिवारों ने अपना मेहमान बनाकर शहर की आतिथ्य परंपरा को नए आयाम दिए।