बिलासपुर । फर्जी तरीके से राशनकार्ड बनाने वाले शातिर को बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी का नाम सद्दाम हुसैन है जो कि तालापारा क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप, खाद्य विभाग और नगर निगम की फर्जी सील और मोबाइल, बायोमीट्रिक थम्ब और सैकड़ो आधार कार्ड जप्त किया है। दरसअल खाद्य विभाग में 1613 फर्जी राशन कार्ड बनने की खबर के खुलासे के बाद विभाग में हडक़ंप मच हुआ था। खाद्य विभाग ने इस मामले की शिकायत थाने में की जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से पड़ताल की तो पता चला आरोपी सद्दाम हुसैन हितग्राहियों के राशन कार्ड नवीनीकरण के नाम पर उनके कार्ड का दुरुपयोग कर रहा था। और इसी दौरान आरोपी ने किसी तरह खाद्य विभाग की लॉगिंग आईडी और पासवर्ड हासिल कर लिया है और गरीबो के नाम पर बनने वाले बीपीएल कार्ड 1613 फर्जी राशन कार्ड बना कर उनका नवीनीकरण भी करा लिया था,बतादे की सद्दाम खुद एक सरकारी राशन दुकान का संचालक हैं, पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।