अलीराजपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर (Alirajpur) जिले में अंधविश्वास में डूबे एक परिवार का मामला सामने आया है. यहां एक युवक को कुत्ते के काटने (Dog Bite) पर उसके परिजनों ने घर के खंभे से तीन दिन तक बांधकर रखा. यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर अजंदा ग्राम की है. यहां गुडी नाम के एक युवक को उसके घरवालों ने सिर्फ इस वजह से तीन दिन तक घर के खंभे से बांधकर रखा क्योंकि उसे एक पागल कुत्ते ने काट खाया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुडी को एक महीने पहले एक पागल कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद उसके परिजनों ने झाड़-फूंक करवाकर उसका इलाज कराया. लेकिन कुत्ते के काटने के कारण पीड़ित युवक के शरीर में इंफेक्शन (Infection) फैलने लगा.
युवक की बिगड़ती हालत को देख परिजनों ने खंभे से बांधा
लिहाजा, युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए घरवालों ने उसे तीन दिन के लिए घर के खूंटे से बांध दिया. इस दौरान गांव के ही किसी व्यक्ति ने उसके साथ हो रहे अत्याचार की सूचना पुलिस को दे दी. इसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विपुल श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जानकारी जुटाई और कलेक्टर सुरभि गुप्ता को पूरे प्रकरण के बारे में बताया.
युवक को इलाज के लिए जिला प्रशासन ने भेजा इंदौर
हरकत में आई कलेक्टर ने पुलिस की एक टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को अजंदा गांव भेजा. पुलिस और प्रशासन की टीम ने युवक के हाथ खोलकर उसे अपने ही परिजनों से मुक्त कराया. साथ ही पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए इंदौर के एमवाई अस्पताल भेज दिया.