रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन कर नगरवासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्रीमती भेंडिया ने छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त राज्य बनाने के लिए सबके सहयोग का आह््वान किया। उन्होंने नागरिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
श्रीमती भेंडिया ने प्रमुख रूप से 73 लाख 12 हजार रूपए लागत के सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण, 45 लाख रूपए लागत के मुख्य मार्ग के दोनों ओर पेवर ब्लाक निर्माण कार्य, एक करोड़ 8 लाख रूपए लागत के नगर के मेन रोड एवं चौक चौराहों पर ट्यूबलर पोल निर्माण कार्य, 15 लाख 33 हजार रूपए लागत के वार्ड क्रमांक-14 में स्टेडियम में मंच निर्माण कार्य, 2 करोड़ 30 लाख रूपए लागत के सी.सी. रोड निर्माण कार्य, 70 लाख 19 हजार रूपए लागत के नाली निर्माण कार्य और 36 लाख 37 हजार रूपए लागत के पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही श्रीमती भेंडिया ने बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य, इंडोर एवं आउटडोर जिम परिसर, मुक्तिधाम उन्नयन कार्य, कब्रिस्तान उन्नयन कार्य, वार्ड क्रमांक 09, 10, 14 में अंागनबाड़ी भवन निर्माण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया
कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती भेंडिया ने 59 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें लगन और परिश्रम से लक्ष्य हासिल करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने ए.पी.एल. श्रेणी के हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड भी प्रदान किया। एस.डी.एम. श्री आर.एस.ठाकुर ने नव नामंाकित एल्डरमेनो को शपथ दिलायी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रेम भंसाली, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहन निषाद सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
Home एम पी /छत्तीसगढ़ मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण, भूमिपूजन