भोपाल । मध्यप्रदेश की कन्या नैय्यर ने शानदार प्रदर्शन के सिलसिले को जारी रखते हुए सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन अपना चौथा पदक जीत लिया। कन्या ने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में रजत पदक जीता। इसके साथ ही कन्या के एक स्वर्ण और तीन रजत पदक हो गए हैं। वहीं, चौथे दिन चैंपियनशिप में सेंट्रल जोन और यूएई ने 8-8 स्वर्ण पदक जीते। समापन एवं पुरस्कार वितरण मप्र शासन के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में शनिवार दोपहर 12:00 बजे संपन्न होगा।
ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में प्रकाश तरण पुष्कर में खेली जा रही चैंपियनशिप में अंडर-17 बालिका 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में यूएई की शक्ति बालाकृष्णन ने 2:33.22 मिनट के साथ स्वर्ण, डीपीएस इंदौर की कन्या ने 2:35.88 मिनट के साथ रजत और यूएई की किजियाह कैथरीन जॉन ने 2:36.71 मिनट के साथ कांस्य पदक जीता। इसी स्पर्धा के बालक वर्ग में सेंट्रल जोन के फुकन भार्गव ने स्वर्ण, साउथ जोन-2 के अनीश एस गौड़ा ने रजत और साउथ जोन-2 के ही एस हितेन मित्तल ने कांस्य पदक जीता। अंडर-11 बालक फ्री स्टाइल 50 मीटर में नॉर्थ जोन-1 के अर्णव त्यागी ने स्वर्ण, सेंट्रल जोन के युवराज सिंह ने रजत और साउथ जोन-2 के वाफी अब्दुल हकीम ने कांस्य पदक जीता। इसी स्पर्धा के बालिका वर्ग में साउथ जोन-2 की केरेन बैनी ने स्वर्ण, साउथ जोन-1 की आकृति मालिनी साबत ने रजत और सेंट्रल जोन की यजुशा दाहिया ने कांस्य पदक जीता।