इन्दौर । दामोदर वंशीय जूना गुजराती (क्षत्रिय दर्जी समाज इंदौर) के तत्वावधान में यादव नगर में श्रीराम दरबार एवं शिव परिवार का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है जिसका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 13 से 17 नवंबर तक श्रीश्री विद्याधाम के ब्रम्हचारी आचार्य पं. प्रशांत अग्निहोत्री के सान्निध्य में मनाया जाएगा।आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश गोयल, सुरेश चावड़ा, सचिव बालकृष्ण चावड़ा एवं नारायण चौहान ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बुधवार 13 नवंबर को सुबह 8 बजे सांकेतिक शोभायात्रा के बाद मंडप प्रवेश, पंचांग कर्म एवं मंडल स्थापना के आयोजन होंगे। श्रीमती विद्या गोयल मुख्य यजमान होंगी। 14 से 17 नवंबर तक श्रीराम यज्ञ एवं प्रतिमाओं के अधिवास की प्रक्रियाएं संपन्न होंगी। इस दौरान अनेक संत-विद्वान एवं राजनेता भी शामिल होंगे। रविवार 17 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त में यज्ञ-हवन के साथ शिखर पर ध्वज की स्थापना होगी। श्रीराम यज्ञ में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से आहुतियों का क्रम प्रारंभ हो जाएगा। श्री टेकचंद महाराज ट्रस्ट एवं महिला मंडल यादव नगर भी इस महोत्सव में भागीदार रहेंगे।