भोपाल। जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग, खेल मैदान और खेल सामग्री सहित सभी जरूरी सुविधाएँ मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि समाज और देश की खुशहाली और विकास का आंकलन खिलाड़ियों और खेलों में उनके प्रदर्शन से भी होता है। मंत्री श्री शर्मा आज टी.टी. नगर स्टेडियम में 27वीं जूनियर राष्ट्रीय फेन्सिंग चैम्पियनशिप के समापन सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भोपाल में जूनियर राष्ट्रीय फेन्सिंग खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों के आवास, भोजन आदि की बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की।
संचालक खेल एवं युवा कल्याण एस. एल. थाऊसेन, फेन्सिंग एसोसिएशन के के.बी. अग्रवाल, एस.के. पाराशर, पार्षद योगेन्द्र सिंह गुड्डू चौहान इस अवसर पर उपस्थित थे।