अर्मेंजिंग टीम्स कप में वापसी नहीं कर पायेंगे नगरकोटी 

0
79

नई दिल्ली । तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी की मैदान में वापसी फिर टल गई है। पैर की चोट के चलते करीब डेढ़ साल से ईलाज करा रहे नगरकोटी की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। नगरकोटी की लंबे समय बाद बांग्लादेश में होने वाले अर्मेंजिंग टीम्स एशिया कप में वापसी होनी थी पर माना जा रहा है कि अब अस्वस्थ होने के कारण वह वापसी नहीं कर पाएंगे। नगरकोटी ने गत अंतर-19 विश्वकप में शानदार गेंदबाजी कर सबका ध्यान खींचा था। भारतीय टीम की जीत में भी इस गेंदबाज ने अहम भूमिका निभाई थी। 
अर्मेंजिंग कप के लिए भारतीय जूनियर टीम इस प्रकार है : 
विनायक गुप्ता, आर्यन जुयाल, बीआर शरथ (कप्तान), चिन्मय सुतार, यश राठौड़, अरमान जाफर, सन्वीर सिंह, शिवम मावी, रितिक शोकन, एसए देसाई, आदित्य ठाकरे, एसआर दुबे, कुमार सूरज, पी रेखाड़े और कुलदीप यादव।
इसके अलावा, अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने आगामी 11 नवंबर से हैदराबाद में होने वाली आगामी अंडर -19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भारत ए, इंडिया बी और इंडिया सी टीमों को भी चुना। टूर्नामेंट चौथे स्थान के रूप में नेपाल ‘ए’को भी पेश करेगा।
भारत ए : ध्रुव चंद ज्यूरल (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, जय गोहिल, समीर रिजवी, अर्जुन मुर्हती, नीतीश कुमार रेड्डी, कृताकुमार कुमार सिंह, अमन भदौरिया, ऋषभ बंसल, पूर्णांक त्यागी, प्रिंस यादव, दशरथ यादव, अनिकेत रेड्डी, देबोप्रतिम हल्दर।
कोच : पारस मम्ब्रे
इंडिया बी : तिलक वर्मा, सागर दहिया, यश।