इन्दौर । 33वीं राज्य रैंकिंग स्पर्धा के तहत स्नूकर इवेंट में प्रदेशभर के खिलाड़ियों के साथ इंदौर की सुनीता खंडेलवाल की एकमात्र महिला चुनौती है और उन्होंने विकास वाड़ेकर को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
म.प्र. बिलियर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन की मेजबानी में नेहरू स्टेडियम स्थित अकादमी में खेली जा रही इस स्पर्धा में सुनीता ने विकास वाड़ेकर को पहले तथा दूसरे फ्रेम में मात देकर 2-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस स्नूकर इवेंट में कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खेल रहे है और सुनीत दिग्गज खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है। हालांकि भी सुनीता भी कई अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। सीनियर वर्ग की इस स्पर्धा के अन्य मुकाबलों में भवानी अग्रवाल ने अनंत तिवारी को 2-1 से, पारस शाह ने अभिजीत कसदे को 2-1 से, ऋषभ पिटालिया ने तरंग गगनेचा को 2-0 से, हर्षित शर्मा ने शुभम कराड़े ने 2-1 से, केन साइमन ने अक्षय जैन को 2-0 से, निशांत विनोदिया ने केतन जैन को 2-0 से, पीयूष कर्ण ने लोवेश को 2-0 से तथा सिद्धार्थ पाटनी ने संदीप यादव को 2-1 से शिकस्त देकर अगले दौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया।