बिलासपुर । मस्तूरी क्षेत्र से मवेशियों को बूचडख़ाने महाराष्ट्र ले जाने की फिराक में लगे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, जिनके कब्जे से 21 मवेशियों को बरामद किया गया है। मवेशियों की तस्करी की जानकारी किसी को न लगे इसके लिए बकायदा कंटेनर वाहन को लगाया गया था, जिसके भीतर ठूसकर 21 मवेशियों को बंद रखा गया था। दरअसल मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह को सूचना मिली कि कुछ लोग मवेशियों की तस्करी के फिराक में है, जो गांव के बाहर कंटेनर में मवेशियों को रखे हुए है। थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई ए के यदु और एएसआई प्रदीप यादव को जयरामनगर क्षेत्र के ग्राम भिलाईभाठा में एक कंटेनर में मवेशी लोड करते दो आरोपियों को पकड़ा गया जिसमें साहेब लाल कुर्रे निवासी पेंड्री जिसने सभी मवेशी को इक्कठा किया था और कंटेनर चालक अवतार सिंह निवासी सेड्री, नगर टेकानाका, नारी रोड नागपुर महाराष्ट्र और वाहन मालिक निवासी संतोष शेंडे निवासी वर्धा नागपुर की तलाशी में मस्तूरी पुलिस जुटी हुई है जिनके कब्जे से 21 मवेशियों और कंटेनर क्रमांक सीजी 04 एमएन 4907 को बरामद किया गया है। आरोपी साहेबलाल कुर्रे ने इस दौरान बताया कि उसके द्वारा सभी मवेशियों को इक्कठा कर सौदा किया गया और कंटेनर को बुलाया गया था, जिनके द्वारा यहाँ से मवेशियों को बूचडख़ाने नागपुर महाराष्ट्र ले जाया जाता है।
सही समय पर की गई कार्रवाई
थाना प्रभारी की सक्रियता इस बार भी काम आई देर रात सभी मवेशियों को यहाँ से ले जाया जाता उससे पहले ही पुलिस ने दबिश दी और मवेशी तस्करों को पकड़ लिया गया और जप्त कंटेनर वाहन सीजी 04 एमएन 4907,दोनो आरोपीयों को थाना लाया गया। जिनसे जब्त कंटेनर ट्रक एवं मवेशी कुल कीमत 742000 को जब्त किया गया है। पिछले कई सालों से मस्तूरी थाना क्षेत्र के गाँवो से मवेशियों की तस्करी होती है, जहाँ जागरूकता के अभाव में कोई शिकायत भी नही करता और कार्रवाई भी नही हो पाती, लेकिन नवपदस्थ थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कई कार्रवाई की जा रही है।
मवेशियों को गौशाला में रखा गया
मामले में आरोपियों के ऊपर छ.ग. अप.क्र. 0/19 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिवहन अधि. 2004 एवं धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 जुर्म दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है, वही जब्त मवेशियों को गतौरा के गौशाला में मेडिकल परीक्षण कर रखा गया।