भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना भी पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह अपनी टीम की रन मशीन बनती जा रही हैं। स्मृति ने बीते दिनों वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था।
स्मृति से पिछली नौ पारियों में 110 की औसत से 663 रन बनाये हैं। इसमें एक शतक और आठ अर्धशतक है यानी हर मैच में स्मृति ने 50 से ज्यादा रन बनाए हैं।
यानी वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की ही तरह रन मशीन कहलाने की अधिकारी बन गयी है।
स्मृति इसके साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाली भारती की पहली और विश्व की तीसरी बल्लेबाज हैं। इससे पहले बेलिंडा क्लार्क ने 41 ओर मेग लेनिंग ने 45 पारियों में 2 हजार रन बनाये थे।
स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर
टेस्ट : 2 मैच, 81 रन, औसत 27
एकदिवसीय : 51 मैच, 2025 रन, औसत 43
टी-20 : 62 मैच, 1344 रन, औसत 24