मुंबई, । महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रहे सियासी संग्राम के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस राज्य की दुश्मन नहीं है अगर कोई सरकार बनाने को तैयार नहीं है तो हम ये जिम्मा ले सकते हैं. कांग्रेस के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'कांग्रेस राज्य की दुश्मन नहीं है. सभी पार्टियों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद होता है.' राउत के इस बयान से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बिना मुख्यमंत्री पद लिए शिवसेना अब बीजेपी के साथ सरकार बनाए जाने के पक्ष में नहीं है और वो अपने प्लान बी के तहत एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाने की संभावना को टटोलने में लगी है.