इन्दौर । शीर्ष वरीयता प्राप्त इन्दौर के केतन चावला ने 33 वीं राज्य रैंकिंग स्पर्धा के सीनियर बिलियर्ड्स वर्ग का खिताब जीता। यह राज्य स्पर्धा में उन्हें लगातार सातवी बार सफलता मिली है।
म.प्र. बिलियर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन द्वारा नेहरू स्टेडियम स्थित बिलियर्ड्स एकेडमी आयोजित इस स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त केतन शुरूआत से इन्दौर के रितिक जैन पर हावी हो गए थे। मैच में पहले उन्होने 100 फिर उसके बाद 121 अंक का ब्रेक लगाते हुए मुकाबले को 494-250 से अपने नाम कर लिया। रितिक ने वापसी के कई प्रयास किए, लेकिन केतन के दमदार खेल के आगे वह सफल नही हो सके। इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में केतन ने सेंचुरी ब्रेक लगाते हुए इन्दौर के निशांत विनोदिया को 312-176 से मात दी थी। दूसरा सेमीफाइनल काफी रोचक व संघर्षपूर्ण अंदाज में खेला गया। अंतिम क्षणों में मैच का फैसला हुआ, जिसमें रितिक जैन ने इन्दौर के सिद्वार्थ पाटनी को 312-307 से पराजित किया। दो क्वार्टर फाइनल शुकवार को ही हो गए थे, आज खेले गए अन्य क्वार्टर फाइनल में निशांत विनोदिया ने संदीप यादव को 226-125 से तथा सिद्वार्थ पाटनी ने रतलाम के केन साइमन को 329-105 से हराया। सिनियर स्नूकर वर्ग के भी रोचक मुकाबले जारी है।