लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज मण्डला में जिला अस्पताल पहुँचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लड बैंक और अन्य वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत की। श्री सिलावट नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर स्थल पर भी पहुँचे और व्यवस्थाएँ देखीं। श्री सिलावट ने शिविर में नेत्र उपचार के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिविर में मरीजों से भोजन व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
शिविर में विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति, सांसद श्री विवेक तन्खा, वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री तरूण भनोत, विधायक श्री नारायण पट्टा और डॉ. अशोक मर्सकोले भी शामिल हुए, व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मरीजों मिले। इस मौके पर दिव्यांगों को ट्रायसिकल, श्रवण यंत्र और वैसाखी प्रदान की गई।
विधानसभा अध्यक्ष ने रवाना किये रेफर मरीज
विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति ने शिविर में जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर किये गये मरीजों को बस द्वारा रवाना किया। मण्डला में 7 नवम्बर से 14 नवम्बर तक आयोजित इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जबलपुर संभाग के अन्य जिलों के मरीजों का भी नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और सर्जरी की जा रही है।