राजकोट । गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरी टी-20 मुकाबला राजकोट में खेला गया। यहां भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मैच में भी ऋषभ पंत चर्चा का विषय बन गए। दरअसल उन्होंने एक ऐसी ही गलती कर दी थी जिसपर सोशल मीडिया पर भी चर्चा छिड़ गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया था। छठे ओवर के दौरान जब युजवेंद्र चहल ने लिटन दास के लिए बॉल फेंकी तो लिटन इसे बल्ले से छू भी नहीं पाए। इतने में ही तेजी दिखाते हुए पंत ने स्टंप से पहले ही गेंद लपक ली और सीधे गिल्ली उड़ा दी। एक बार तो लगा कि लिटन आउट हो गए हैं लेकिन फिर उन्हें जीवनदान मिल गया। रीप्ले में देखा गया कि बॉल पकड़ते समय उनके दस्ताने का कुछ हिस्सा स्टंप के आगे था। थर्ड अंपायर ने फैसला नॉट आउट का दिया। इसके बाद फील्ड अंपायर ने बॉल को भी नो बॉल करार दिया। इसके बाद बांग्लादेश को फ्री हिट मिली और लिटन दास ने लगाता दो चौके लगाए। बता दें कि भारतीय टीम में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे 22 साल के पंत की पहले टी-20 में भी गलती कर दी थी। उन्होंने डीआरएस लिया जो कि सफल नहीं रहा।