बिलासपुर । पिछले कई दिनों से अतिक्रमण की कार्यवाही पर विराम लग गया था, जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे थे। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में सडक़ किनारे अवैध कब्जा कर अतिक्रमणकारी बेख़ौफ दुकानों का संचलन कर व्यवसाय कर रहे थे। जिन पर लगाम कसने शुक्रवार को अवैध कब्जाधारियों और सडक़ किनारे अतिक्रमण करने वालो के ऊपर कार्यवाही की गई। अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा ने निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के आदेश पर अपनी टीम के साथ कोनी पहुँचे और कोनी मुख्य सडक़ किनारे अवैध कब्जा कर घर बनाने और दुकान संचालित करने वालों के ऊपर कार्यवाही करते हुए लगभग आधा दर्जन निर्माणाधीन मकानों को डाहा दिया। इस कार्यवाही के दौरान क्षेत्र में काफी गहमा गहमी का माहौल बन गया था जिसका फायदा उठाते हुए क्षेत्र के कुछ छूट बाइहे नेता यहाँ राजनीतिक रोटी सेकने पहुँच गए और कार्यवाही का विरोध करने लगे उनका कहा था की बिना नोटिस दिए ये कार्य वही की गई कि जा रही है जो सरासर गलत है बहरहाल अतिक्रमण शाखा द्वरा की गई इस कार्यवाही के दौरान लगभग आधा दर्जन अवैध कब्जे को तोड़ दिया गया है वही अन्य लोगों को नोटिस जारी करने की बात कही जा रही है।
Latest article
राज्योत्सव: महिलाओं से जुड़ी योजनाओं को लेकर दिखा उत्साह
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर नवा रायपुर स्थित मेला स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं...
डबल इंजन की सरकारें CG-MP को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह...
रायपुर। राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़...
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में सिंचाई परियोजनाओं की आकर्षक झांकी
रायपुर। राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूर्ण होने पर नवा रायपुर अटल नगर स्थित राज्योत्सव मेला ग्राउंड में आयोजित राज्योत्सव 2024 में जल संसाधन विभाग...