भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा द्वारा क्षेत्र में विचरण करने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ कर उनका बधियाकरण करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है, जिसमें आम नागरिकों की शिकायते दूर हो सके है। और विशेषतय: बच्चे, महिलॉए एवं बुर्जग नागरिक सुबह-शाम एवं रात्रि में सहजता पूर्णक अपने गणतव्य को आ जा सके। विदित हो कि कुत्तों के काटने से रेबिज हो सकता है तथा पीड़ीत को महंगे व कष्टदायक उपचार का सामना करना पड़ता है, इन सबसे राहत मिलेगा। वर्तमान किये जा रहे उपाय से धीरे-धीरे वंश वृद्वि में कमी आयेगी। बडे झुंड में रहने के कारण अधिक आक्रामक हो जाते है और अप्रिय घटना घट जाती है । पूर्व में निगम मे व्यवस्था नही होने के कारण इन आवारा कुत्तो को पकडने या इनके वृद्वि में रोक लगाने की दिशा में कोई कार्यवाही नही हो पा रहा थी किंतु आब व्यवस्था हो जाने के बाद इस पर प्रति दिन कार्यवाही किया जा रहा है।
आम नागरिको से अपील है कि वे अपने पालतु कुत्ते को गले में पट्टे के साथ अपने परिसर में बांध कर रखे खुलें में न छोड़े। खुले मे पाए गए कुत्तो को डाग केचर टीम के द्वारा पकडा जाएगा। उक्त कुत्ते के संबंध में पालतु होने का दावा करने वालो पर नियमानुसार दाण्डिक कार्यवाही की जावेगी एवं होने वाले व्यय की वसुली भी उनसे किया जावेगा। विदित हो कि निगम क्षेत्र में पंजीयन एवं आसपास के रहवासीयों की अनापत्ति से ही कुत्ता पालन किया जा सकता है अन्यथा यह अवैधानिक कार्य है। कुत्तों का मल मूत्र सार्वजनिक स्थानों पर त्याग नहीं करवाना है और न ही नाली मे बहाया जाना है। आवासीय क्षेत्र में कुत्तों का व्यवसाय नही किया जा सकता । निगम प्रशासन इस कार्य को दल के सहयोग करने की अपेक्षा के साथ अपील करती है कि पालतु कुत्ते को खुले में नही छोड़े।